दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आम आदमी पार्टी नेताओं ने दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर बीजेपी को घेरा, केजरीवाल ने लगाया आरोप - AAP CORNER BJP ON LAW AND ORDER

-अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना. -आप ने दिल्ली की मुंबई से की तुलना.

आप नेताओं ने बीजेपी को घेरा
आप नेताओं ने बीजेपी को घेरा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 10, 2024, 6:31 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली में की कानून-व्यवस्था को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोला है. दिल्ली के विभिन्न इलाकों से सरेआम रंगदारी मांगने और गोलीबारी की घटनाओं की खबरों के बीच, पार्टी के नेताओं ने रविवार को एक बार फिर बीजेपी को कठघरे में खड़ा किया. दरअसल आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने X पर लिखा, "अगर बीजेपी दिल्ली की कानून-व्यवस्था संभाल नहीं पा रही है, तो जनता उसे पूरे दिल्ली की जिम्मेदारी कैसे सौंप सकती है?

इससे पहले दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने गैंगस्टरों के नेटवर्क को बचाने चलते दिल्ली की कानून-व्यवस्था का बेड़ा गर्क कर दिया है. उन्होंने कहा, "आज दिल्ली वही स्थिति झेल रही है जो कभी 90 के दशक में मुंबई में अंडरवर्ल्ड के शासन के दौरान हुआ करती थी. हर दिन रंगदारी की धमकियां और सरेआम गोलीबारी की घटनाएं सामने आ रही हैं, जो दिखाती हैं कि दिल्ली में गैंगस्टरों का खुला राज चल रहा है. यदि बीजेपी से कानून-व्यवस्था संभल नहीं रही है, तो इसे दिल्ली की चुनी हुई सरकार के हवाले कर दे. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में 10 दिन के अंदर स्थिति काबू में लाई जा सकती है."

सभ्य समाज के लिए चिंता का विषय: उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी की सरकार दिल्ली पुलिस को कमजोर बना रही है, जिससे अपराधियों के हौसले बढ़ रहे हैं और आम लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. दिल्ली में हर रोज नए रंगदारी के मामले सामने आ रहे हैं और व्यापारी अब खुलकर नहीं कह सकते कि उनका व्यवसाय सुरक्षित है. गैंगस्टरों के फोन आ रहे हैं और शोरूम्स के सामने गोलियां चल रही हैं. यह हालात किसी भी सभ्य समाज के लिए चिंता का विषय है.

'आप' ने उठाए ठोस कदम: मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि दिल्ली और पंजाब में प्रदूषण कम करने के लिए आम आदमी पार्टी की सरकारों ने ठोस कदम उठाए हैं. हमने प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कई योजनाओं पर काम किया है और पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं में भी कमी आई है. लेकिन, भाजपा ने कभी प्रदूषण को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए.

यह भी पढ़ें-रोहिणी में आभूषण विक्रेता से काला जठेड़ी के नाम पर मांगी रंगदारी, दहशत में परिवार

यूपी-हरियाणा में हालात बदतर:उन्होंने कहा, भाजपा केंद्र में बैठकर केवल अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान को निशाना बना रही है, जबकि उनकी सरकारें प्रदूषण कम करने के लिए सख्त कदम उठा रही हैं. दिल्ली में प्रदूषण 50 प्रतिशत तक कम हुआ है, जबकि बीजेपी शासित राज्य जैसे उत्तर प्रदेश और हरियाणा में हालात बदतर हैं. यूपी के कौशांबी बस अड्डे का प्रदूषण देखिए, पहले वहां की स्थिति सुधारें और फिर हमें बताए कि दिल्ली में प्रदूषण कम करने में हमसे बेहतर काम किया है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि यदि बीजेपी को दिल्ली की कानून-व्यवस्था और प्रदूषण पर नियंत्रण नहीं है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के इन इलाकों में कल नहीं आएगा पानी, पहले से कर लें अपना इंतजाम!

ABOUT THE AUTHOR

...view details