नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली में की कानून-व्यवस्था को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोला है. दिल्ली के विभिन्न इलाकों से सरेआम रंगदारी मांगने और गोलीबारी की घटनाओं की खबरों के बीच, पार्टी के नेताओं ने रविवार को एक बार फिर बीजेपी को कठघरे में खड़ा किया. दरअसल आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने X पर लिखा, "अगर बीजेपी दिल्ली की कानून-व्यवस्था संभाल नहीं पा रही है, तो जनता उसे पूरे दिल्ली की जिम्मेदारी कैसे सौंप सकती है?
इससे पहले दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने गैंगस्टरों के नेटवर्क को बचाने चलते दिल्ली की कानून-व्यवस्था का बेड़ा गर्क कर दिया है. उन्होंने कहा, "आज दिल्ली वही स्थिति झेल रही है जो कभी 90 के दशक में मुंबई में अंडरवर्ल्ड के शासन के दौरान हुआ करती थी. हर दिन रंगदारी की धमकियां और सरेआम गोलीबारी की घटनाएं सामने आ रही हैं, जो दिखाती हैं कि दिल्ली में गैंगस्टरों का खुला राज चल रहा है. यदि बीजेपी से कानून-व्यवस्था संभल नहीं रही है, तो इसे दिल्ली की चुनी हुई सरकार के हवाले कर दे. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में 10 दिन के अंदर स्थिति काबू में लाई जा सकती है."
सभ्य समाज के लिए चिंता का विषय: उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी की सरकार दिल्ली पुलिस को कमजोर बना रही है, जिससे अपराधियों के हौसले बढ़ रहे हैं और आम लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. दिल्ली में हर रोज नए रंगदारी के मामले सामने आ रहे हैं और व्यापारी अब खुलकर नहीं कह सकते कि उनका व्यवसाय सुरक्षित है. गैंगस्टरों के फोन आ रहे हैं और शोरूम्स के सामने गोलियां चल रही हैं. यह हालात किसी भी सभ्य समाज के लिए चिंता का विषय है.