नई दिल्ली:दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में गुरुवार को आम आदमी पार्टी के दर्जनों नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थामा. इस दौरान उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार और पार्टी में तानाशाही से हमारा दम घुट रहा था. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव के नेतृत्व में विश्वास जताकर कांग्रेस के हाथ के साथ काम करेंगे.
आम आदमी पार्टी के नेताओं का दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री डॉ. नरेंद्र नाथ, पूर्व विधायक हरी शंकर गुप्ता ने कांग्रेस में स्वागत किया. इस दौरान कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी और जिलाध्यक्ष गुरचरन सिंह राजू, लक्ष्मी नगर विधानसभा प्रत्याशी सुमित शर्मा और पूर्व निगम पार्षद अशोक जैन भी मौजूद रहे. दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं का दूसरी पार्टियों में शामिल होना जारी है. इनमें कुछ नेता और कार्यकर्ता टिकट न मिलने से नाराज होकर दूसरी पार्टियों में शामिल हो रहे हैं.