दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आम आदमी पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल, पूर्व मंत्री डॉ. नरेंद्र नाथ ने किया स्वागत - DELHI ASSEMBLY ELECTION 2025

कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन्हें दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र के यादव के नेतृत्व पर भरोसा है. इस दौरान पार्टी के विभिन्न पदाधिकारी मौजूद रहे.

दिल्ली कांग्रेस में 'आप' नेता हुए शामिल
दिल्ली कांग्रेस में 'आप' नेता हुए शामिल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 26, 2024, 10:18 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में गुरुवार को आम आदमी पार्टी के दर्जनों नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थामा. इस दौरान उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार और पार्टी में तानाशाही से हमारा दम घुट रहा था. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव के नेतृत्व में विश्वास जताकर कांग्रेस के हाथ के साथ काम करेंगे.

आम आदमी पार्टी के नेताओं का दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री डॉ. नरेंद्र नाथ, पूर्व विधायक हरी शंकर गुप्ता ने कांग्रेस में स्वागत किया. इस दौरान कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी और जिलाध्यक्ष गुरचरन सिंह राजू, लक्ष्मी नगर विधानसभा प्रत्याशी सुमित शर्मा और पूर्व निगम पार्षद अशोक जैन भी मौजूद रहे. दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं का दूसरी पार्टियों में शामिल होना जारी है. इनमें कुछ नेता और कार्यकर्ता टिकट न मिलने से नाराज होकर दूसरी पार्टियों में शामिल हो रहे हैं.

वहीं पार्टियों में इस बात की होड़ लगी हुई है कि कौन ज्यादा लोगों को अपने पक्ष में कर अपना माहौल बनाएगा. इससे पहले गुरुवार को दिल्ली के कई पहलवान और जिम संचालकों ने भी आम आदमी पार्टी का दामन थामा था, जिन्हें अरविंद केजरीवाल ने पार्टी की सदस्यता दिलाई थी. वहीं आम आदमी पार्टी की एक दिन पहले ही आम आदमी पार्टी की पूर्वी दिल्ली के घड़ोली वार्ड से निगम पार्षद प्रियंका गौतम ने भाजपा का दामन थामा था. वह अपने 50 से ज्यादा समर्थकों के साथ केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुई थी.

यह भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details