नई दिल्ली:एक तरफ होली को लेकर जहां हर तरफ हर्षोल्लास का माहौल है. वहीं दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी की होली फीकी पड़ गई है. हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है, जब आम आदमी पार्टी की होली के रंग भंग पड़ा हो. इससे पहले 2023 में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की 26 फरवरी को गिरफ्तारी के बाद भी पार्टी में यही माहौल बन गया था. वहीं, अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद मंत्री गोपाल राय ने आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा होली न मनाए जाने और पार्टी के होली कार्यक्रम को स्थगित करने की बात कही थी.
इस बार 'आप' की होली हुई फिकी:अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पार्टी में घमासान मचा है. साथ ही आरोप प्रत्यारोप भी जारी है. इससे न सिर्फ पार्टी की योजनाएं, बल्कि पार्टी का भविष्य भी अधर में है, क्योंकि लोकसभा चुनाव सिर पर है. पार्टी के नेता व कार्यकर्ता सभी परेशान हैं और जगह-जगह गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं. हालांकि, इससे उनकी मुश्किलें दूर होती नहीं दिख रही हैं.
लोगों को बताएंगे 'सच':मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि इस बार आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता व नेता व होली नहीं खेलेंगे. साथ ही पार्टी के नेता व कार्यकर्ता 25 मार्च को घर घर जाकर लोगों को बताएंगे कि अरविंद केजरीवाल को किस तरह उन्हें षडयंत्र के तहत फंसाया जा रहा है, ताकि आप नेता लोकसभा चुनाव में प्रचार न कर सकें. वहीं, रविवार को अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में पीएम मोदी का पुतला दहन करने का भी आह्वान किया गया है.