चंडीगढ़ :स्वतंत्रता दिवस पर पूरे देश भर में जगह-जगह पर तिरंगा झंडा फहराया गया. लेकिन चंडीगढ़ में एक हैरान करने वाला वाक्या सामने आया है. यहां पर आम आदमी पार्टी के पार्षद जसवीर सिंह लाडी को सेक्टर 47 कम्यूनिटी सेंटर पर तिरंगा फहराने से प्रशासन के अधिकारियों ने रोक दिया.
तिरंगा फहराने से रोका गया :जसवीर सिंह लाडी ने तिरंगा फहराए जाने से रोकने पर अपनी नाराज़गी जाहिर की और एरिया के एसडीओ सुरेंद्र चंद और जेई अमरदीप को वहीं से फोन लगा डाला. उन्होंने बताया कि वहां पर जसवीर सिंह तिरंगा नहीं फहरा सकते. फोन पर अधिकारी पूरे मामले को लेकर टालमटोल करते हुए देखे गए. साथ ही उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्हें डीसी से इसकी परमिशन लेनी पड़ेगी.
"डीसी से परमिशन लेनी पड़ेगी" :जसवीर सिंह लाडी ने फोन पर अफसरों से कहा कि आजादी की खुशी मनाने से कोई अफसर या व्यक्ति विशेष उन्हें नहीं रोक सकता. सरकार हर घर तिरंगा अभियान की बात कर रही है, ऐसे में उन्हें तिरंगा फहराने से क्यों रोका जा रहा है. वे तो अपने ही देश का झंडा फहराना चाहते हैं. ऐसे में किसी को इस पर क्या आपत्ति हो सकती है. लेकिन अफसर उन्हें यही कहते रहे कि उन्हें डीसी से इसकी परमिशन लेनी पड़ेगी. जसवीर सिंह को तिरंगा फहराने की परमिशन नहीं देने पर क्षेत्र के लोगों ने भी काफी नाराज़गी जाहिर की है.
बीजेपी का झंडा जलाया था :आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से आम आदमी पार्टी के पार्षद जसवीर सिंह लाडी बीजेपी का झंडा जलाने के चलते चर्चा में है. लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी का झंडा जलाने और सोशल मीडिया में वीडियो वायरल करने पर आम आदमी पार्टी के पार्षद जसवीर सिंह लाडी पर मामला दर्ज किया गया था. हाल ही में आम आदमी पार्टी के पार्षद जसवीर सिंह लाडी को पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट से जमानत भी मिल गई है.