हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आज़ादी पर तिरंगा नहीं फहरा सके AAP के नेता, जानिए क्या है पूरा मामला ? - Independence day 2024 - INDEPENDENCE DAY 2024

Aam aadmi Party Councilor stopped from Hoisting Tiranga in Chandigarh : एक तरफ जहां आज पूरे देश के नागरिकों ने जगह-जगह पर तिरंगा फहराया, वहीं चंडीगढ़ के आम आदमी पार्टी के पार्षद जसवीर सिंह लाडी को सेक्टर 47 कम्यूनिटी सेंटर पर तिरंगा फहराने से प्रशासन के अधिकारियों ने रोक दिया. जानिए कि आखिर क्या है ये पूरा मामला ?

Aam Aadmi Party Councilor Jasveer Singh Ladi was stopped from hoisting the tricolor in chandigarh
आज़ादी पर तिरंगा नहीं फहरा सके AAP के नेता (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 15, 2024, 9:37 PM IST

स्पीड सिंह को तिरंगा लहराने से रोका गया (Etv Bharat)

चंडीगढ़ :स्वतंत्रता दिवस पर पूरे देश भर में जगह-जगह पर तिरंगा झंडा फहराया गया. लेकिन चंडीगढ़ में एक हैरान करने वाला वाक्या सामने आया है. यहां पर आम आदमी पार्टी के पार्षद जसवीर सिंह लाडी को सेक्टर 47 कम्यूनिटी सेंटर पर तिरंगा फहराने से प्रशासन के अधिकारियों ने रोक दिया.

तिरंगा फहराने से रोका गया :जसवीर सिंह लाडी ने तिरंगा फहराए जाने से रोकने पर अपनी नाराज़गी जाहिर की और एरिया के एसडीओ सुरेंद्र चंद और जेई अमरदीप को वहीं से फोन लगा डाला. उन्होंने बताया कि वहां पर जसवीर सिंह तिरंगा नहीं फहरा सकते. फोन पर अधिकारी पूरे मामले को लेकर टालमटोल करते हुए देखे गए. साथ ही उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्हें डीसी से इसकी परमिशन लेनी पड़ेगी.

"डीसी से परमिशन लेनी पड़ेगी" :जसवीर सिंह लाडी ने फोन पर अफसरों से कहा कि आजादी की खुशी मनाने से कोई अफसर या व्यक्ति विशेष उन्हें नहीं रोक सकता. सरकार हर घर तिरंगा अभियान की बात कर रही है, ऐसे में उन्हें तिरंगा फहराने से क्यों रोका जा रहा है. वे तो अपने ही देश का झंडा फहराना चाहते हैं. ऐसे में किसी को इस पर क्या आपत्ति हो सकती है. लेकिन अफसर उन्हें यही कहते रहे कि उन्हें डीसी से इसकी परमिशन लेनी पड़ेगी. जसवीर सिंह को तिरंगा फहराने की परमिशन नहीं देने पर क्षेत्र के लोगों ने भी काफी नाराज़गी जाहिर की है.

बीजेपी का झंडा जलाया था :आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से आम आदमी पार्टी के पार्षद जसवीर सिंह लाडी बीजेपी का झंडा जलाने के चलते चर्चा में है. लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी का झंडा जलाने और सोशल मीडिया में वीडियो वायरल करने पर आम आदमी पार्टी के पार्षद जसवीर सिंह लाडी पर मामला दर्ज किया गया था. हाल ही में आम आदमी पार्टी के पार्षद जसवीर सिंह लाडी को पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट से जमानत भी मिल गई है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :बारिश के दौरान ऐसे करें AC का इस्तेमाल, मिलेगी जबर्दस्त कूलिंग, बिल भी हो जाएगा धड़ाम

ये भी पढ़ें :हरियाणा के पंचकूला में बड़ा हादसा, खेतों में पलटी स्कूल बस, शीशे तोड़कर बच्चों को निकाला गया बाहर

ये भी पढ़ें :अंग्रेज़ों की दुश्मन "बुलबुल",जानिए कौन थी वो महिला जिसे ब्रिटिश हुकूमत ने दी थी फांसी ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details