चंडीगढ़: हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के कारण आज कई जिलों में झमाझम बारिश शुरू हो गई है. इस बीच कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि की भी संभावना है. मौसम विभाग ने 17 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. शनिवार दोपहर से ही हिसार, सिरसा, फतेहाबाद और नारनौल में झमाझम बारिश शुरू हो गई है, जबकि पंचकूला, भिवानी और रोहतक में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. रविवार को भी कई क्षेत्रों में बारिश होगी. इस बीच शीतलहर चलने से ठंड में इजाफा होगा.
7 जिलों में होगी बारिश:हरियाणा मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को 7 जिलों में बारिश की संभावना जताई है. साथ ही नूंह, पलवल और फरीदाबाद में ओलावृष्टि की संभावना है. दक्षिण हरियाणा में दो दिन बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने 7 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में झज्जर, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और नूंह शामिल है. बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से किसानों की परेशानी बढ़ सकती है.
सोनीपत में पड़ी सबसे अधिक ठंड:आईएमडी चंडीगढ़ के मुताबिक शनिवार को सबसे कम तापमान सोनीपत में 5.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि शुक्रवार को यमुनानगर में सबसे अधिक तापमान 18.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.