हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में झमाझम बारिश शुरू, शीतलहर के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना, 17 जिलों में येलो अलर्ट - RAIN AND HAILSTORM IN HARYANA

हरियाणा में बारिश शुरू हो चुकी है. दोपहर 12 बजे के बाद मौसम ने करवट ली और बारिश शुरू हो गई.

RAIN AND HAILSTORM IN HARYANA
हरियाणा में बारिश (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 11, 2025, 7:40 AM IST

Updated : Jan 11, 2025, 12:35 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के कारण आज कई जिलों में झमाझम बारिश शुरू हो गई है. इस बीच कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि की भी संभावना है. मौसम विभाग ने 17 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. शनिवार दोपहर से ही हिसार, सिरसा, फतेहाबाद और नारनौल में झमाझम बारिश शुरू हो गई है, जबकि पंचकूला, भिवानी और रोहतक में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. रविवार को भी कई क्षेत्रों में बारिश होगी. इस बीच शीतलहर चलने से ठंड में इजाफा होगा.

7 जिलों में होगी बारिश:हरियाणा मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को 7 जिलों में बारिश की संभावना जताई है. साथ ही नूंह, पलवल और फरीदाबाद में ओलावृष्टि की संभावना है. दक्षिण हरियाणा में दो दिन बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने 7 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में झज्जर, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और नूंह शामिल है. बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से किसानों की परेशानी बढ़ सकती है.

हरियाणा में अधिकतम तापमान (ETV Bharat)

सोनीपत में पड़ी सबसे अधिक ठंड:आईएमडी चंडीगढ़ के मुताबिक शनिवार को सबसे कम तापमान सोनीपत में 5.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि शुक्रवार को यमुनानगर में सबसे अधिक तापमान 18.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

हरियाणा में आज का न्यूनतम तापमान (ETV Bharat)

"शनिवार को पूरे दिन बादल छाएंगे और धुंध कम हो जाएगी. रविवार को भी बारिश होने के आसार हैं. शनिवार दोपहर बाद बारिश शुरू होगी. इससे दिन का तापमान गिरेगा और रात का पारा बढ़ेगा." -डॉ. मदन खीचड़, मौसम वैज्ञानिक

13 जनवरी से बदलेगा मौसम:हरियाणा के मौसम को लेकर मौसम वैज्ञानिक डॉ चंद्र मोहन ने बताया, "शुक्रवार को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर सक्रिय होगा. इससे हरियाणा एनसीआर दिल्ली में 11-12 जनवरी को मौसम में बदलाव होने पर बारिश के साथ ओलावृष्टि होगी. इसके बाद 13 जनवरी से मौसम में बदलाव होगा. हालांकि इस दौरान घना कोहरा और शीतलहर चलने से ठंड और भी बढ़ेगी."

ठंड के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त: बढ़ते ठंड और बदलते मौसम के बीज आम-जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त है. इस बीच लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. साथ ही लोग जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकल रहे हैं. साथ ही बीमार, बुजुर्ग और बच्चों को घर पर रहने की हिदायत दी गई है.

ये भी पढ़ें:अगले दो दिन हरियाणा में बारिश, जानिए कैसे करें गेहूं और सरसों की फसल का बचाव

Last Updated : Jan 11, 2025, 12:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details