पटना: आधार कार्ड भारत के नागरिकों के लिए एक विशिष्ट पहचान पत्र के रूप में जाना जाता है. इस आधार कार्ड के जरिए एक क्लिक में उसकी पूरी जानकारी सरकार के सामने आ जाती है. भारत सरकार ने देश के हर व्यक्ति के लिए एक यूनिक आईडी नंबर देने का लक्ष्य रखा है ताकि सरकार के पास देश के हर व्यक्ति की पूरी जानकारी हो. हालांकि बहुत लोगों को यह जानकारी नहीं है कि आधार कार्ड भी एक्सपायर हो सकता है. आपका आधार कितने दिनों तक वैलिड है, इसे आप आसानी से चेक कर सकते हैं.
आधार कार्ड महत्वपूर्ण क्यों? :आधार कार्ड हमारी पहचान का सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है. बैंक में खाता खुलवाना या ड्राइविंग लाइसेंस बनाना हो, राशन कार्ड बनवाना हो, आयुष्मान कार्ड बनवाना हो या यू कहें कि सारी सरकारी स्कीमों का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है.
यूनिक नंबर से मिलती है पूरी जानकारी : आधार कार्ड को यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया जारी करता है. इसमें आपकी पहचान की हर जानकारी मौजूद होती है. आपको कोई भी सरकारी काम करवाना हो या अपने बारे में किसी को बताना हो तो उसके लिए सबसे उपयुक्त दस्तावेज यदि कोई है तो वह आधार कार्ड है. जिसे कोई भी संस्थान आपके आधार पर लिखे यूनिक नंबरों की मदद से आपकी पूरी जानकारी देख सकता है.
आधार कार्ड की वैलिडिटी चेक करते रहें: बहुत कम लोगों को जानकारी होती है कि आधार कार्ड भी निरस्त हो सकता है. आपका आधार कार्ड सक्रिय है या निरस्त कर दिया गया है इसकी जानकारी आप घर बैठे कर सकते हैं. आप घर बैठे ऑनलाइन आसानी से चेक कर सकते हैं.
अपने UID की जांच कैसे करें ? :आपको सबसे पहले आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद आधार सर्विस के ऑप्शन पर क्लिक करें. फिर वेरीफाई आधार नंबर ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद एक पेज आपकी स्क्रीन पर खुलेगा. वहां आप अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें. इसके बाद बॉक्स में ओटीपी के जरिए सिक्योरिटी कोड जाएगा, उसको वहां पर भरें. फिर वेरीफाई ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. अगर आपका आधार नंबर वैलिड होगा तो आपको दिखाई देगा. अगर आपका आधार एक्सपायर हो चुका होगा, तो आधार नंबर नहीं दिखेगा.