राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में पुरानी रंजिश में युवक पर फायरिंग, आरोपी फरार - firing in Jhalawar - FIRING IN JHALAWAR

झालावाड़ जिले के भवानीमंडी थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश में एक युवक पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

YOUTH WAS INJURED IN FIRING,  FIRING DUE TO OLD ENMITY
झालावाड़ में पुरानी रंजिश में युवक पर फायरिंग. (ETV Bharat jhalawar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 27, 2024, 6:14 PM IST

झालावाड़:जिले के भवानीमंडी थाना क्षेत्र में सामिया गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर फायरिंग होने का मामला सामने आया है. घटना में गंभीर रूप से घायल पीड़ित को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे कोटा के लिए रेफर कर दिया गया.

पुरानी रंजिश में हुए झगड़ाः भवानीमंडी थाना प्रभारी रमेश मीणा ने बताया कि शुक्रवार को सामिया गांव में पुरानी रंजिश के चलते दो परिवारों में झगड़ा हो गया. इसमें रामलाल गुर्जर के ऊपर गांव के एक युवक द्वारा फायरिंग करने के आरोप लगे हैं. घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. पुलिस आरोपी को डिटेन करने का प्रयास कर रही है. वहीं, गंभीर रूप से घायल रामलाल गुर्जर का परिजनों के द्वारा इलाज करवाया जा रहा है.

पढ़ेंः बदमाशों के दो गुटों में फायरिंग, दो बदमाशों को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती - firing in behror

युवक पर की फायरिंगःथाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों की शिकायत के बाद मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी. इधर, घायल के परिजनों ने बताया कि 1 वर्ष पूर्व आरोपी ने रामलाल गुर्जर के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. साथ ही खेत में खड़ी फसल में आग लगा दी थी. इस कारण दोनों परिवारों के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही थी, ऐसे में गुरुवार को आरोपी के द्वारा रामलाल गुर्जर से बात करने के लिए उसका मोबाइल मांगा था. रामलाल ने मोबाइल देने से मना कर दिया था, इससे नाराज होकर आरोपी ने फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details