राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में युवक की मौत - A YOUTH DIED IN A ROAD ACCIDENT

डूंगरपुर जिले के कुआं थाना क्षेत्र के सेंडोला गांव में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई.

A Youth died in a road accident
हादसे के बाद डूंगरपुर के अस्पताल में मौजूद मृतक के परिजन (ETV Bharat Dungarpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 7, 2024, 3:36 PM IST

डूंगरपुर :जिले के कुआं थाना क्षेत्र के सेंडोला गांव के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. युवक अपने गांव पीठ से कुआं शादी में जा रहा था. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. साथ ही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कुआं थाने के हेड कांस्टेबल नारायणलाल ने बताया कि पीठ निवासी जयंतिलाल लोहार ने रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में बताया कि बीती शाम को उसका बेटा मनोज लोहार घर से बाइक लेकर कुआ शादी में जाने के लिए निकला था. इस दौरान सेंडोला गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ़्तार कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में मनोज के सिर व हाथ-पैर में गंभीर चोट आई. उसे गंभीर अवस्था में चिखली सीएचसी ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सागवाड़ा के लिए रैफर कर दिया गया. सागवाड़ा के निजी अस्पताल में भर्ती कर उपचार शुरू किया गया, लेकिन इस बीच मनोज की मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

पढ़ें: डूंगरपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में बुजुर्ग महिला की मौत

धौलपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत:धौलपुर जिले के एनएच 123 पर सैपऊ थाना क्षेत्र के रजौरा खुर्द गांव के पास बीती रात्रि सरेन्धी गांव में पौधरोपण कर लौट रहे 35 साल के बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

सैपऊ थाने के एएसआई अजय सिंह ने बताया कि मृतक अमरचंद पुत्र प्रेमचंद था. वह मूलत: आगरा के अछनेरा का था. वर्तमान में धौलपुर के कुम्हेरी में रहकर पार्वती नदी के पास पौधों की नर्सरी में काम करता था. शुक्रवार को सरेन्धी गांव में पौधरोपण करने गया था. रात्रि को युवक बाइक पर सवार होकर वापस कुम्हेरी गांव लौट कर आ रहा था. इस दौरान हादसा हो गया. इसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी खंगाल कर आरोपी की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details