चित्तौड़गढ़. चंदेरिया से मंगलवार शाम गायब हुआ युवक गंगरार इलाके में अचेत हालात में मिला. उसकी जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई. प्रारंभिक जांच में उसके स्मैक के नशे का आदी होना सामने आया है. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद गंगरार थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सहायक पुलिस उप निरीक्षक बलवंत सिंह सारंग देवोत ने बताया कि थाना क्षेत्र के गोवलिया गांव के रास्ते में मंगलवार देर शाम किसी अज्ञात युवक के अचेत हालात में पड़े होने की सूचना मिली थी. ग्रामीणों ने उसे एंबुलेंस के जरिए जिला चिकित्सालय पहुंचा दिया, जहां हालत गंभीर देखते हुए उसे गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कर लिया गया. उसकी बुधवार तड़के उपचार के दौरान मौत हो गई.
पढ़ें:चित्तौड़गढ़ में जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच पथराव के बाद हालात नियंत्रण में, 18 लोग गिरफ्तार
उसकी शिनाख्त एफसीआई गोदाम के पीछे चंदेरिया निवासी 30 वर्षीय यशवंत पुत्र महेश चंद्र शर्मा के रूप में हुई है. सूचना पर उसके पिता सहित परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे, जहां पिता की रिपोर्ट पर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि यशवंत आखिरकार चंदेरिया से गंगरार इलाके में कैसे पहुंच गया? उसके साथ और कौन था? यह सब स्थिति मोबाइल की कॉल डिटेल आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी.
पिता को पेशी पर भेज हो गया था गायब: पिता महेश ने पुलिस को बताया कि यशवंत पिछले कुछ सालों से स्मैक का नशा कर रहा था. मंगलवार को उसके पिता की किसी मामले में कोर्ट में पेशी थी. ऐसे में उसने अपने पिता को पहले कोर्ट भेज दिया और कोर्ट में पेशी के दौरान उसे बुला लेने को कहा. शाम तक भी यशवंत कोर्ट नहीं पहुंचा. घर लौटने पर यशवंत को गायब पाया. वह आए दिन इस प्रकार करता रहता था, इसलिए परिवार के लोगों ने भी इसे गंभीरता से नहीं लिया.
यह भी पढ़ें:कांग्रेस प्रत्याशी आंजना का बड़ा आरोप, बोले- चेहरा देखकर किसानों से की जा रही वसूली
पत्नी भी छोड़ गई थी:परिजनों से पता चला है कि यशवंत की कई साल पहले शादी हो गई. शादी के कुछ समय बाद वह नशे का आदी हो गया और इसके चलते पति-पत्नी के बीच संबंध खराब होते चले गए. इस आदत की वजह से पत्नी भी उसे छोड़कर अपने मायके चली गई थी.