कोटा:असम से कोटा आकर शेफ का काम कर रहे दो दोस्तों के बीच विवाद इस कदर बढ़ा कि एक ने दूसरे की चाकू मार कर हत्या कर दी. मामला अनंतपुरा थाना इलाके के ट्रांसपोर्ट नगर का है. पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है.
अनंतपुरा थाना अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि घटनाक्रम गुरुवार रात को हुआ था. सिटी पार्क में कुक और शेफ का काम करने कुछ युवकों का समूह ट्रांसपोर्ट नगर में एक मकान में किराए से रहता है. यहां पर उन्होंने तीन से चार कमरे लिए हुए हैं. ये लोग असम के कामरूप जिले के निवासी थे.
पढें:मूसल से पीट-पीटकर विवाहिता की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
उन्होंने बताया कि गुरुवार रात को सभी दोस्त शराब पार्टी कर रहे थे. इसी दौरान गांव की कोई बात सामने आने पर दो युवकों परनजीत और विश्वजीत के बीच झगड़ा हो गया. ये झगड़ा इतना बढ़ा कि एक युवक ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया और उसकी मौत हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे लहूलुहान हालात में मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद उसके शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. दूसरी तरफ परिजनों को इसके संबंध में सूचना भी दे दी गई है. एफएसएल और एमओबी टीम को भेजकर साक्ष्य एकत्रित किए हैं. घटना के बाद विश्वजीत और इंद्रजीत को हिरासत में ले लिया है. इस मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज किया जाएगा.