धौलपुर. पुरानी दुश्मनी को लेकर बसेड़ी थाना क्षेत्र के बाबू का पूरा गांव में एक युवक को तीन लोगों ने घेरकर मारपीट कर गोली मार दी. मारपीट एवं गोली लगने से घायल हुए युवक को परिजनों ने बाड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन गन शॉट जांघ में फंसा होने की वजह से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में घायल का उपचार किया जा रहा है.
जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए घायल 25 वर्षीय धीरज पुत्र धांधू परमार निवासी बाबू का पुरा ने बताया कि शनिवार को वह गांव के बाहर खड़ा हुआ था. इसी दौरान पड़ोसी गांव के तीन युवक घात लगाकर पहुंच गए. आरोपियों ने लाठी-डंडों से जमीन पर पटक कर मारपीट की. इसके बाद जांघ में गोली मारकर आरोपी फरार हो गए. फायरिंग की आवाज से लोगों में सनसनी फैल गई. घटनास्थल पर स्थानीय ग्रामीण पहुंच गए. परिजनों ने घायल धीरज को बाड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया.