बेतिया: बिहार के बेतिया जिले से बड़ी खबर सामने आ रही हैं, जहां शराब लाने गए एक युवक की मौत हो गई है. युवक अपने दो साथियों के साथ शराब की डिलीवरी लाने गया था. इसी दौरान सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई. जबकि उसके दो साथी घटनास्थल से फरार हो गए हैं. पुलिस को घटनास्थल से एक क्षतिग्रस्त बाइक, दो हेलमेट और युवक का शव मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच में भेज दिया.
शराब तस्कर ने दिया था काम: घटना बगहा-लौरिया एनएच-727 पर लौरिया थाना के चटकल के पास की है. मृत युवक की पहचान शिकारपुर थाना के नरकटियागंज वार्ड 10 निवासी मुख्तार खान के 28 वर्षीय पुत्र टुन्ना खान के रूप में हुई. परिजनों के अनुसार नरकटियागंज का एक शराब तस्कर ने तीन युवकों को बाइक से आधी रात को शराब लाने के लिए भेजा था. मृत युवक की मां नजमा खातून ने बताया कि टुन्ना रात में किसान भवन में सोने गया था. वहीं से नीरज नाम के आदमी ने उसे रात में शराब लाने के लिए भेजा.
रात में शराब लाने गया था युवक: युवक के साथ नरकटियागंज के प्रकाश नगर के दो और लड़के भी गए थे. उन लोगों ने टुन्ना का मोबाइल ले लिया और उसे बंद कर दिया है. युवक की मां ने सुबह से जब फोन किया तो मोबाइल बंद बताने लगा, जिससे उसकी चिंता बढ़ गई. किसान भवन के पास जब उसने पूछताछ की तो पता चला कि युवक को रात में ही नीरज ने शराब लाने के लिए भेजा था.