बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'शराब लाने अपने दो साथियों के साथ गया था मेरा बेटा', युवक की मौत पर फूट-फूटकर रोई मृतक की मां - Bettiah Road Accident - BETTIAH ROAD ACCIDENT

Liquor Smuggler in Bettiah: बेतिया में शराब लाने गए एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई है. युवक के साथ गए उसके दो साथी मौके से फरार हो गए. वहीं घटना के बाद से युवक की मां फूट-फूटकर रो रही है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Liquor Smuggler in Bettiah
बेतिया में शराब लाने गए युवक की मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 1, 2024, 1:53 PM IST

बेतिया में शराब लाने गए युवक की मौत (ETV Bharat)

बेतिया: बिहार के बेतिया जिले से बड़ी खबर सामने आ रही हैं, जहां शराब लाने गए एक युवक की मौत हो गई है. युवक अपने दो साथियों के साथ शराब की डिलीवरी लाने गया था. इसी दौरान सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई. जबकि उसके दो साथी घटनास्थल से फरार हो गए हैं. पुलिस को घटनास्थल से एक क्षतिग्रस्त बाइक, दो हेलमेट और युवक का शव मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच में भेज दिया.

शराब तस्कर ने दिया था काम: घटना बगहा-लौरिया एनएच-727 पर लौरिया थाना के चटकल के पास की है. मृत युवक की पहचान शिकारपुर थाना के नरकटियागंज वार्ड 10 निवासी मुख्तार खान के 28 वर्षीय पुत्र टुन्ना खान के रूप में हुई. परिजनों के अनुसार नरकटियागंज का एक शराब तस्कर ने तीन युवकों को बाइक से आधी रात को शराब लाने के लिए भेजा था. मृत युवक की मां नजमा खातून ने बताया कि टुन्ना रात में किसान भवन में सोने गया था. वहीं से नीरज नाम के आदमी ने उसे रात में शराब लाने के लिए भेजा.

रात में शराब लाने गया था युवक: युवक के साथ नरकटियागंज के प्रकाश नगर के दो और लड़के भी गए थे. उन लोगों ने टुन्ना का मोबाइल ले लिया और उसे बंद कर दिया है. युवक की मां ने सुबह से जब फोन किया तो मोबाइल बंद बताने लगा, जिससे उसकी चिंता बढ़ गई. किसान भवन के पास जब उसने पूछताछ की तो पता चला कि युवक को रात में ही नीरज ने शराब लाने के लिए भेजा था.

"सुबह से जब मैंने अपने बेटे को फोन किया तो मोबाइल बंद बताने लगा तो मेरी चिंता बढ़ गई. किसान भवन के पास पूछताछ से पता चला कि उसे रात में ही नीरज ने शराब लाने के लिए भेजा है. जिसके बाद खबर मिली की उसकी सड़क हादसे में मौत हो गई."- नजमा खातून, मृतक की मां

अज्ञात वाहन ने मारी युवक को टक्कर: जब नीरज से पूछा गया तो उसने कहा कि वह कुछ नहीं जानता. जबकि किसान भवन के पास कई लोगों ने दोनों को देखा था. नजमा ने बताया वह पहले भी शराब लाने जाता था. नीरज नरकटियागंज का शराब तस्कर है. इस मामले में वह जेल भी जा चुका है. दुर्घटना की सूचना पर लौरिया थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि रात में ही परिजनों को खोजा जा रहा था. लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अज्ञात वाहन की ठोकर से उसकी मौत हो गई है.

"युवक की पहचान कर ली गई है. युवक के लाश का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजन ने अभी आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई होगी. युवक की मौत टक्कर लगने से हुई हैं. बाइक आगे से क्षतिग्रस्त है और शव के पास दो हेलमेट भी पुलिस को मिले हैं."- संतोष कुमार शर्मा, लौरिया थानाध्यक्ष

पढ़ें-रेड डालने पहुंची थी टीम, बेतिया में शराब माफियाओं ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, लूटकर ले गए जब्त दारू - Bettiah Liquor Mafia

ABOUT THE AUTHOR

...view details