राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर के बोनट पर बैठा था युवक, टायर के नीचे आने से हुई मौत - Youth died in accident - YOUTH DIED IN ACCIDENT

बूंदी में हादसे में एक युवक की मौत हो गई. युवक ट्रैक्टर के बोनट पर बैठा हुआ था. अचानक संतुलन बिगड़ने से वो ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

ट्रैक्टर हादसे में युवक की मौत
ट्रैक्टर हादसे में युवक की मौत (ETV Bharat File Photo)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 10, 2024, 9:13 PM IST

बूंदी. जिले के डाबी थाना क्षेत्र के बिजाड़ी और कंवरपुरा चौराहे के पास ट्रैक्टर के आगे बोनट पर बैठे एक युवक की मौत हो गई. युवक अचानक ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. राहगीरों की सूचना पर डाबी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

डाबी थाने के एएसआई परमेश्वर लाल ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि डाबी थाना क्षेत्र के बिजाड़ी व कंवरपुरा चौराहे के बीच में ट्रेक्टर के नीचे आ जाने से युवक की दुर्घटना में मौत हो गई है. सूचना पर मौके पर पहुंचे और युवक के शव को कब्जे में लेकर डाबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. उन्होंने बताया कि युवक ट्रैक्टर के आगे बोनट पर बैठा हुआ था, जो अचानक असंतुलित होकर नीचे गिर गया तथा ट्रैक्टर का टायर उसके ऊपर से निकल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें-मकान की पुताई कर रहे श्रमिकों की बजरी के डंपर में उलझी रस्सी, ऊपर से गिरने से एक की मौत - A worker died in Bundi

एएसआई ने बताया कि घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है. उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान रामस्वरूप पुत्र (22) निवासी कंवरपुरा के रूप में हुई है. युवक पांच भाई बहनों में सबसे छोटा था और शादीशुदा था. युवक ट्रेक्टर पर पत्थर के लेंटर भरने का काम करता था. परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ लापरवाही से ट्रैक्टर चलाने का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details