बूंदी. जिले के डाबी थाना क्षेत्र के बिजाड़ी और कंवरपुरा चौराहे के पास ट्रैक्टर के आगे बोनट पर बैठे एक युवक की मौत हो गई. युवक अचानक ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. राहगीरों की सूचना पर डाबी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
डाबी थाने के एएसआई परमेश्वर लाल ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि डाबी थाना क्षेत्र के बिजाड़ी व कंवरपुरा चौराहे के बीच में ट्रेक्टर के नीचे आ जाने से युवक की दुर्घटना में मौत हो गई है. सूचना पर मौके पर पहुंचे और युवक के शव को कब्जे में लेकर डाबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. उन्होंने बताया कि युवक ट्रैक्टर के आगे बोनट पर बैठा हुआ था, जो अचानक असंतुलित होकर नीचे गिर गया तथा ट्रैक्टर का टायर उसके ऊपर से निकल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.