राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत, भैंस को बारिश से बचाने के दौरान हुआ हादसा - Death due to lightning

चित्तौड़गढ़ के डूंगला इलाके में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. युवक भैंस को पानी से बचाने के लिए दूसरी जगह पर बांधने के लिए गया था.

आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत
आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत (ETV Bharat File Photo)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 24, 2024, 2:59 PM IST

चित्तौड़गढ़. प्री मानसून की बारिश के दौरान डूंगला इलाके में आज तड़के हादसा हो गया. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. वह पशुओं को बारिश से बचाने के लिए दूसरे स्थान पर बांधने के लिए उठा था. इसी दौरान आकाशीय बिजली गिर गई. युवक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. घटना सेठवाना गांव की है.

डूंगला थाना प्रभारी घेवचन्द के अनुसार थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के करीब 3:30 बजे तेज बारिश के दौरान सेठवाना गांव में 42 वर्षीय सुरेश चंद्र अपनी भैंस को बारिश से बचाने के लिए उठा और उसे दूसरे स्थान पर बांधने के लिए गया. इसी दौरान अचानक बिजली सुरेश चंद्र पर गिर गई. हादसे में सुरेश चंद्र घायल हो गया. परिजन उसे लेकर डूंगला हॉस्पिटल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें- कई जगह गिरी आकाशीय बिजली, स्कूली छात्रा और बाइक सवार समेत 3 की मौत

देर रात हुई तेज बारिश : घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और परिजनों की रिपोर्ट पर पोस्टमार्टम करवा शव उन्हें सौंप दिया. परिजनों के अनुसार सुरेश रावत के तीन बच्चे हैं, जिनमें दो बेटियां शामिल हैं. परिवार का जिम्मा उसी के कंधों पर था. गौरतलब है कि रविवार रात निंबाहेड़ा, डूंगला सहित आसपास के इलाके में तेज बारिश हुई थी. मौसम विभाग के अनुसार डूंगला में करीब 9 एमएम बारिश दर्ज की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details