भीलवाड़ा: भीलवाड़ा: कलेक्ट्रेट परिसर में शुक्रवार को एक युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया. कलेक्ट्रेट में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और समझाइश करके शांत किया. बाद में कोतवाली थाना पुलिस उसे अपने साथ ले गई. इस दौरान कलेक्ट्रेट में लोगों का जमावड़ा लग गया.
भीलवाड़ा सिटी कोतवाली थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि आत्महत्या की कोशिश करने वाला युवक भीलवाड़ा के पटेल नगर का निवासी राजू बंजारा है. वह आटो चलाता है. उसकी पत्नी किसी बात से नाराज होकर उसे छोड़कर चली गई. साथ में बेटे को भी ले गई. उसने वापस लाने की खूब कोशिश की, लेकिन वह नहीं आई.
पढ़ें: कोर्ट आदेश की पालना कराने पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम के सामने नाबालिग ने किया आत्महत्या का प्रयास
उसके साले ने उससे पत्नी और बच्चे को भेजने के नाम पर 8 लाख रुपए वसूल लिए, लेकिन पत्नी को वापस भेजने की बजाय राजू पर ही मुकद्दमा दर्ज करवा दिया. इससे परेशान राजू ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पर पहुंच गया. यहां उसने आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे देख लिया और भागकर पकड़ लिया. बाद में पुलिस उसे थाने में ले गई. थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर में आत्महत्या की कोशिश करने वाले युवक से पूछताछ की गई. प्रारंभिक तौर पर मामला पारिवारिक कलह का सामने आ रहा है. युवक को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है.