नई दिल्ली:राजधानी के कंझावला इलाके में एक युवती का हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां खेतों में युवती का खून से लथपथ शव बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि युवती की गला रेत कर हत्या की गई है. स्थानीय लोगों की माने तो कैब से लेकर यहां महिला को लाया गया था. स्थानीय लोगों ने जब कुछ हलचल देखी तो हत्यारा हत्या कर मौके से फरार हो चुका था. पुलिस कैब ड्राइवर की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
जैसे ही इलाके के लोगों ने महिला का शव देखा तो इलाके में दहशत का माहौल बन गया. आस पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची,और जांच शुरू कर दी. मौके पर पुलिस ने देखा कि एक युवती का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा है. पुलिस ने तुरंत युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीक के अस्पताल में भिजवा दिया है.
सूत्रों के मुताबिक जांच के बाद मृतक महिला के पिता को पकड़ लिया गया गया है. आगे की पूछताछ जारी है.