कुचामनसिटी :डीडवाना-कुचामन पुलिस ने दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उस पर आरोप है कि वह पिछले तीन वर्षों से एक महिला के साथ दुष्कर्म कर रहा था और उसे धमकी दे रहा था कि अगर उसने विरोध किया तो उसके अश्लील फोटो वायरल कर देगा. यह मामला तब सामने आया जब 18 नवंबर को पीड़ित महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई.
थाना प्रभारी सुरेश चौधरी ने जानकारी दी कि पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि युवक ने उसे बार-बार फोन करके अपने साथ भाग जाने का दबाव बनाया. साथ ही उसने पहले भी उसके साथ दुष्कर्म किया था. आरोपी ने महिला को धमकी दी थी कि अगर उसने उसकी बात नहीं मानी तो वह उसके अश्लील फोटो वायरल कर देगा. पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी ने कुछ फोटोज पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए थे.