धौलपुर. जिले में बसई डांग थाना क्षेत्र की रहने वाली एक पांच बच्चों की मां को 20 साल के युवक ने हवस का शिकार बना डाला. पीड़िता ने नामजद आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने पीड़िता के पर्चा बयान और मेडिकल करा कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है.
बाड़ी सर्किल ऑफिसर एडिशनल एसपी नरेन्द्र कुमार ने बताया कि सर्किल क्षेत्र के पुलिस थाना बसई डांग क्षेत्र में एक 36 वर्षीय पांच बच्चों की मां ने गांव के ही रहने वाले 20 वर्षीय नामजद आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि वह 21 जुलाई 2024 को अपने खेत पर पशुओं के लिए चारा लेने गई हुई थी, इस दौरान खेत पर पहले से ही घात लगा कर बैठे आरोपी युवक पंकज ने उसे खेत में दबोच लिया और जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. आरोपी घटना के बाद मौके से भाग गया.