राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में पुलिया के नीचे मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस - Murder of woman in Jhalawar - MURDER OF WOMAN IN JHALAWAR

झालावाड़ में एक महिला का शव पुलिया की नीचे मिला है. बेटे की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. महिला एक दिन पहले अपना बकाया पैसा लेने के लिए घर निकली थी.

Murder of woman in Jhalawar
Murder of woman in Jhalawar

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 30, 2024, 3:51 PM IST

झालावाड़. जिले के दांगीपुरा थाना क्षेत्र में एक पुलिया के नीचे मंगलवार को महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया. मृतक महिला की पहचान दांगीपुरा निवासी के रूप में हुई है. वहीं, मृतका के बेटे ने गांव के ही एक व्यक्ति पर महिला के साथ मारपीट और हत्या करने का अंदेशा जताया है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया है.

दांगीपुरा थाना प्रभारी सत्य नारायण गोचर ने बताया कि मंगलवार को गावड़ी पुलिया के नीचे एक महिला का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की. उन्होंने बताया कि मृतका के बेटे ने शिकायत दी है, जिसमें उसने मोतीपुरा के एक व्यक्ति पर महिला के साथ गंभीर मारपीट और हत्या करने का अंदेशा जताया है.

इसे भी पढ़ें-लहूलुहान हालात में मंडी परिसर में मिला शव, हत्या का अंदेशा, मजदूरों ने दिया धरना - Laborer Dies In Anupgarh

बकाया पैसा लेने निकली थी महिला : थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत में महिला के पुत्र ने बताया कि मृतका सोमवार दोपहर को मोतीपुरा निवासी व्यक्ति से अपना बकाया पैसा लेने गई थी. शाम तक घर नहीं लौटने पर उन्होंने मृतका से फोन पर संपर्क किया, लेकिन महिला का फोन बंद आ रहा था. इसके बाद आज महिला का शव पुलिया के नीचे मिला. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के पुत्र की शिकायत के बाद पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से महिला का पोस्टमार्टम करवाया है और आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले में फिलहाल अनुसंधान जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details