झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमीन विवाद को सुलझाने पहुंचे पुलिस अधिकारी को काटा दांत, महिला नेता पर आरोप - ATTACK ON POLICE

गिरिडीह में एक दीवार तोड़े जाने और रास्ता के विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस से ही एक पक्ष की उलझन हो गई.

A woman bites police officer in Giridih
पुलिस के साथ महिला की बहस (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 17, 2024, 10:31 PM IST

गिरिडीहः शहर में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां पर रास्ता और चाहरदिवारी को तोड़ने को लेकर चल रहे विवाद का निपटारा करने पहुंची पुलिस और एक पक्ष के बीच कहासुनी हो गई. बात बढ़ी तो पहले थानेदार को धक्का दिया गया. जब एक पुलिस अधिकारी ने हस्ताक्षेप किया तो महिला नेता ने दांत ही काट लिया.

यह पूरा मामला पचम्बा थाना इलाके के हरिचक से जुड़ा है. इस मामले को लेकर आरोपित महिला नेत्री (भाकपा माले से जुड़ी) प्रीति भास्कर और उसके पति को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है. घटना को लेकर पुलिस पदाधिकारी रंजीत ने बताया कि एक बाउंड्री वाला की दीवार तोड़े जाने और रास्ता के विवाद को लेकर वे पहुंचे थे अभी जांच की जा रही थी. इस दौरान हो हंगामा होने लगा. सूचना पर थाना प्रभारी राजीव कुमार पहुंचे. इस दौरान वहां पर मौजूद महिला नेता प्रीति भास्कर और उनके पति ने थानेदार से धक्का मुक्की शुरू कर दी. बीच बचाव के लिए और महिला के पति को पकड़ने लगे तो दांत काट दिया.

गिरिडीह में जमीन विवाद सुलझाने गये पुलिस अधिकारी को महिला ने दांत से काटा (ETV Bharat)

पुलिस पर लगाया आरोप

इधर बताया जाता है कि जब पुलिस की टीम जांच को पहुंची तो प्रीति भास्कर ने वीडियो रिकॉर्डिंग करते हुए कई तरह का आरोप पुलिस पर लगाया. प्रीति का कहना था कि जमीन उनकी है और रास्ता के नाम पर उसपर कब्जा करवाने का प्रयास पुलिस कर रही है. हालांकि इस दौरान थानेदार ने सब के सामने आरोप गलत बताते हुए प्रीति को कहा कि झूठा आरोप नहीं लगाइये.

डीएसपी ने की जांच

पुलिस के साथ बदसलूकी मामले की जानकारी मिलते ही डीएसपी कौशर अली भी मौके पर पहुंचे और पूरी स्थिति को समझा. पुलिस ने घटना के समय मौके पर मौजूद लोगों से बात की. इधर थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. अभी दोनों पति पत्नी से पूछताछ की जा रही है. आगे जांच के बाद अग्रतर कार्रवाई होगी..

क्या कहते हैं स्थानीय लोग

वहीं दूसरी तरफ यहां के स्थानीय लोगों का कहना था कि एक जमीन पर हुए चाहरदिवारी को तोड़े जाने और रास्ता के विवाद को लेकर पचम्बा थाना पुलिस पहुंची थी. इस दौरान पुलिस पदाधिकारी के साथ दुर्व्यवहार किया गया.

इसे भी पढ़ें- धनबाद में जमीन विवाद में मारपीटः मामला शांत कराने पहुंची पुलिस पर हमला, एएसआई जख्मी - Villagers attack police team - VILLAGERS ATTACK POLICE TEAM

इसे भी पढ़ें- चतरा में पुलिस पर हमला करने वाला नक्सली गिरफ्तार, हमले में दो जवान हुए थे शहीद, कई हथियार भी बरामद - Chatra police naxalite encounter

इसे भी पढे़ं- सिमडेगा में पत्थर माफियाओं ने किया पुलिस पर हमला, तीन जवान घायल - Jharkhand news

ABOUT THE AUTHOR

...view details