धौलपुर: राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 पर सागर पाड़ा चेक पोस्ट के पास गमी में शामिल होकर लौट रहे बाइक सवार मां-बेटे को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में मां की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कोतवाली थाना प्रभारी प्रवेंद्र कुमार रावत ने बताया कि मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के बरेधा गांव निवासी 45 वर्षीय महिला रूमा पत्नी रामपाल अपने पुत्र के साथ बाइक से राजाखेड़ा उपखंड के गांव चौधरी पुरा में गमी में शामिल होने गई थी. लौटते समय एनएच 44 पर सागरपाड़ा चेक पोस्ट के नजदीक मुरैना की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.