राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गमी में शामिल होकर लौट रहे बाइक सवार मां बेटे को ट्रक ने मारी टक्कर, दुर्घटना में मां की मौत, बेटा गंभीर घायल - ROAD ACCIDENT IN DHOLPUR

धौलपुर में हाईवे पर एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार महिला की मौत हो गई. उसका बेटा घायल हो गया.

Road Accident in Dholpur
धौलपुर में सड़क हादसा (ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 14 hours ago

धौलपुर: राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 पर सागर पाड़ा चेक पोस्ट के पास गमी में शामिल होकर लौट रहे बाइक सवार मां-बेटे को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में मां की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कोतवाली थाना प्रभारी प्रवेंद्र कुमार रावत ने बताया कि मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के बरेधा गांव निवासी 45 वर्षीय महिला रूमा पत्नी रामपाल अपने पुत्र के साथ बाइक से राजाखेड़ा उपखंड के गांव चौधरी पुरा में गमी में शामिल होने गई थी. लौटते समय एनएच 44 पर सागरपाड़ा चेक पोस्ट के नजदीक मुरैना की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.

पढ़ें: बीकानेर में बस और कार की टक्कर, हादसे में दंपती की मौत, हरियाणा के रहनेवाले थे दोनों

दुर्घटना में रूमा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है. शव को जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है. उन्होंने बताया कि कोतवाली पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है. दुर्घटना के बाद चालक फरार हो गया. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. उन्होंने बताया ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details