चित्तौड़गढ़ : निम्बाहेड़ा नगर के वंडर चौराहे के अंडर ब्रिज के पास रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. तेलंगाना से ब्लैक ग्रेनाइट लेकर किशनगढ़ जा रहा एक ट्रेलर अचानक डिवाइडर से टकरा गया, जिससे उसमें आग लग गई. हादसा तब हुआ जब ट्रेलर चालक ने सामने से आ रहे एक बाइक सवार को बचाने की कोशिश की.
चालक की जलकर मौत :डिवाइडर से टकराते ही ट्रेलर में भीषण आग लग गई, जिसने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया. आग इतनी तेज थी कि ट्रेलर चालक बाहर नहीं निकल सका और उसकी मौके पर ही जलकर मौत हो गई. मृतक चालक की पहचान अजमेर निवासी 50 वर्षीय शराबुद्दीन के रूप में हुई है. हादसे की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नगरपालिका की फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से चालक को बाहर निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी.