झालावाड़.जिले में स्थित जावर कस्बे के मोतीपुरा गांव में एक परिवार में शादी की खुशियां क्षण भर में मातम में बदल गई, जब मोतीपुरा गांव से ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर निकले 40 से 45 बाराती मध्यप्रदेश के राजगढ़ में ट्रैक्टर के पलटी खा जाने से हादसे का शिकार हो गए. इस भीषण हादसे में अब तक चार बच्चों सहित 13 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है. वहीं हादसे में 15 लोग घायल अवस्था में हैं, जिनका फिलहाल मध्यप्रदेश के राजगढ़ में उपचार किया जा रहा है. वहीं चार गंभीर रूप से घायल बारातियों को मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित जिला अस्पताल में रेफर किया गया है.
मामले की जानकारी देते हुए जावर थाना अधिकारी अभय सिंह ने बताया कि मोतीपुरा गांव के मोतीलाल की शादी रविवार को मध्य प्रदेश स्थित राजगढ़ जिले के कुलामपुरा गांव में होनी थी. ऐसे में गांव से ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर करीब 40 से 45 बाराती जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे, राजगढ़ के कुलामपुरा गांव के लिए रवाना हुए थे. थाना प्रभारी ने बताया कि मध्य प्रदेश के सीमावर्ती इलाके में स्थित पिपलोदी चौकी के समीप ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से बाराती हादसे का शिकार बैठे. ट्रॉली के नीचे दबने के कारण चार बच्चों समेत 13 लोगों की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. राजस्थान पुलिस फिलहाल मध्य प्रदेश पुलिस के संपर्क में है.
घायलों को निकालने के लिए बुलानी पड़ी जेसीबी मशीन :हादसे में प्रत्यक्षदर्शी रहे लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने के बाद इलाके में चीख चीख-पुकार मच गई. हादसे के बाद स्थानीय लोग मदद करने पहुंचे. ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटा खा जाने से सभी बाराती नीचे दब गए. इस दौरान लोगों को निकालने की कोशिश की गई. बाद में प्रशासन की मदद से जेसीबी बुलाई गई, जिसने ट्रॉली को उठाया. फिर लोगों को निकाला जा सका.