राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में बेकाबू होकर पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, 2 महिलाओं की मौत, 11 लोग घायल - 2 WOMEN DIED IN ACCIDENT

धौलपुर में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 2 महिलाओं की मौत हो गई. हादसे में 11 लोग घायल हुए हैं.

ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 2 की मौत
ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 2 की मौत (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 12, 2024, 9:53 PM IST

धौलपुर : भात कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे महिला पुरुष एवं बच्चों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली मंगलवार देर शाम को बसेड़ी थाना क्षेत्र के कोटरा गांव के नजदीक ढलान पर पलट गई. इस हादसे में दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई. वहीं, पांच बच्चे समेत 11 लोग घायल हुए हैं. घायलों को मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से बसेड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है. करीब 6 घायलों के गंभीर चोट होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है. घायलों में ज्यादातल बच्चे और महिलाएं शामिल हैं.

एएसआई फतेह सिंह ने बताया कि भरतपुर जिले के कोट थाना क्षेत्र के गजनुआ गांव के लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर बसेड़ी थाना क्षेत्र के रामपुरा गांव में भात कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. बयाना सड़क मार्ग स्थित कोटरा गांव के नजदीक तेज रफ्तार में ढलान पर ट्रैक्टर चालक का संतुलन बिगड़ गया और बेकाबू होकर ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क किनारे पलट गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को ट्रॉली से रेस्क्यू किया और एंबुलेंस की मदद से बसेड़ी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया. चिकित्सकों ने जांच के बाद 35 वर्षीय गायत्री पत्नी मलखान एवं 40 वर्षीय सुनीता पत्नी राजेश को मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें-असम: तिनसुकिया में सड़क हादसा, परिवार के 4 लोगों की मौत, दो महिलाएं घायल

ढलान पर गियर कर दिया न्यूट्रल :घायलों ने बताया कि ट्रैक्टर चालक काफी तेज रफ्तार में ट्रैक्टर को ड्राइव कर रहा था. ट्रॉली के अंदर करीब 25 लोग बैठे हुए थे, जिनमें अधिकांश महिला एवं बच्चे शामिल थे. कोटरा ढलान के पर तेज रफ्तार में ट्रैक्टर चालक ने गियर को न्यूट्रल कर दिया, गहरी ढलान और गियर न्यूट्रल होने की वजह से ट्रैक्टर ने काफी तेज रफ्तार पकड़ ली और बेकाबू होकर पलट गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details