धौलपुर : भात कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे महिला पुरुष एवं बच्चों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली मंगलवार देर शाम को बसेड़ी थाना क्षेत्र के कोटरा गांव के नजदीक ढलान पर पलट गई. इस हादसे में दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई. वहीं, पांच बच्चे समेत 11 लोग घायल हुए हैं. घायलों को मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से बसेड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है. करीब 6 घायलों के गंभीर चोट होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है. घायलों में ज्यादातल बच्चे और महिलाएं शामिल हैं.
एएसआई फतेह सिंह ने बताया कि भरतपुर जिले के कोट थाना क्षेत्र के गजनुआ गांव के लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर बसेड़ी थाना क्षेत्र के रामपुरा गांव में भात कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. बयाना सड़क मार्ग स्थित कोटरा गांव के नजदीक तेज रफ्तार में ढलान पर ट्रैक्टर चालक का संतुलन बिगड़ गया और बेकाबू होकर ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क किनारे पलट गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को ट्रॉली से रेस्क्यू किया और एंबुलेंस की मदद से बसेड़ी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया. चिकित्सकों ने जांच के बाद 35 वर्षीय गायत्री पत्नी मलखान एवं 40 वर्षीय सुनीता पत्नी राजेश को मृत घोषित कर दिया.