कासगंज :जिले में सहावर कोतवाली क्षेत्र के चांडी गांव में बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया. शुक्रवार देर रात निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिरने से किशोर की मौत हो गई, जबकि मृतक के पिता सहित तीन लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल घायलों को अस्पताल ले जाया गया, वहीं किशोर के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
जानकारी के मुताबिक, घटना कासगंज जिले के सहावर कोतवाली क्षेत्र के चांडी गांव की बताई जा रही है. गांव के रहने वाले लाल सिंह के यहां ट्रैक्टर खड़ा करने के लिए निर्माणाधीन मकान में लेंटर डाला जा रहा था. शुक्रवार देर शाम अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी, जिसके चलते मकान का लेंटर भरभरा कर गिर गया. वहीं, गांव के ही रहने वाले राजेश कुछ काम के लिए लाल सिंह के घर पर आए हुए थे. पीछे-पीछे राजेश का बेटा ऋषभ (12) भी उनके साथ चला आया. वहीं, मकान मालिक लाल सिंह का पुत्र विकास (16) भी लेंटर के नीचे खड़ा था. इसी दौरान लेंटर अचानक भरभरा कर गिर गया, जिसके मलबे में राजेश का ऋषभ, लाल सिंह, ग्रामीण राजेश और लाल सिंह का बेटा विकास दब गए. हादसा होते ही आस-पास के लोग दौड़ पड़े. तत्काल स्थानीय लोगों ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस की सहायता से सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान राजेश के बेटे ऋषभ को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायल लाल सिंह, उनके पुत्र विकास और राजेश का अस्पताल में इलाज चल रहा है.