दौसा :जिले के बसवा थाना इलाके में मंगलवार को एक शिक्षक की पानी के टैंक में गिरने से मौत हो गई. घटना के बाद शिक्षक के परिजन उन्हें बांदीकुई अस्पताल लेकर पहुंचे. प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने शिक्षक को मृत घोषित कर दिया. बसवा थाना पुलिस भी सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची. यहां शिक्षक के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई, जिसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
बसवा थाने के हेड कांस्टेबल राजवीर सिंह ने बताया कि शिक्षक की मौत नहाने के दौरान पैर फिसलने से पानी के टैंक में गिरने के कारण हुई है. मृतक शिक्षक ललित मोहन सैनी (46) पंचमुखी कॉलोनी में रहते थे और मोराड़ी गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में तृतीय श्रेणी शिक्षक के पद पर कार्यरत थे. घटना के वक्त वह स्कूल जाने के लिए तैयार हो रहे थे. नहाने के दौरान पैर फिसलने से वह घर के पानी के टैंक में गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई.