झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार वाहन ने ली मासूम बच्चे की जान, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम - Innocent Child Death In Pakur - INNOCENT CHILD DEATH IN PAKUR

Road Accident In Pakur. एक तेज रफ्तार वाहन ने तीन साल के मासूम बच्चे की जान ले ली. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया.

a-speeding-vehicle-took-life-of-a-three-year-old-innocent-child-in-pakur
बच्चे की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 26, 2024, 10:44 PM IST

पाकुड़:जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के सुन्दरपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार पिकअप वैन की चपेट में आने से तीन वर्षीय बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद वैन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. वहीं, हादसे के बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए और सड़क जाम कर हंगामा करने लगे. लोगों में पुलिस के खिलाफ नाराजगी भी जाहिर की.

जानकारी के मुताबिक, सदर प्रखंड के सोनाजोड़ी गांव की एक महिला अपने तीन वर्षीय बेटा फैसल अंसारी को लेकर अपने रिश्तेदार के घर जा रही थी. इस दौरान जैसे ही वाहन से अपने बेटे को नीचे उतारी कि पीछे से तेज रफ्तार पिकअप वैन ने धक्का मार दिया, जिससे बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण सड़क पर उतर आए और फरार चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग करने लगे.

इसके अलावा मृतक के परिजन को मुआवजा देने, तेजी व लापरवाही से वाहन चलाने वालो पर कार्रवाई करने की भी मांग लोगों ने की. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही हिरणपुर थाना प्रभारी नवीन कुमार पुलिसबल के साथ पहुंचे. जहां आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर उन्हें शांत करवाया. थाना प्रभारी का कहना है कि इस घटना में पुलिस द्वारा पिकअप वैन को जब्त कर लिया है. इसके साथ ही फरार वाहन चालक की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें:वैन और कंटेनर की टक्कर में ड्राइवर समेत दो सगे भाइयों की मौत, पांच घायल, बेटे की शादी करने जा रहे थे तय

ये भी पढ़ें:गिरिडीह के उसरी वाटरफॉल में डूबे देवघर के दो छात्र, दोनों की गई जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details