राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हाईवे पर खड़ी महिला को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, मौके पर दर्दनाक मौत - Accident in Dholpur - ACCIDENT IN DHOLPUR

धौलपुर के आंगई थाना क्षेत्र में हाईवे किनारे खड़ी एक महिला को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया. हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

महिला को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा
महिला को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा (ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 24, 2024, 4:01 PM IST

धौलपुर : जिले के आंगई थाना क्षेत्र से गुजर रहे करौली-धौलपुर एनएच 11बी पर हाईवे किनारे खड़ी महिला को बाड़ी की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. ट्रक चालक घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया. घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना क बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया.

पेट्रोल भरवाने गया था देवर : आंगई थाने के हेड कांस्टेबल राजेश कुमार यादव के मुताबिक नरेन्द्र सिंह निवासी राजपुरा अपनी भाभी को बाइक पर बैठाकर बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में रिश्तेदार के पास जा रहा था. करौली-धौलपुर एनएच 11बी पर चिलाचौंद गांव के पास देवर नरेन्द्र सिंह भाभी सुनयना को सड़क किनारे खड़ी कर बाइक में पेट्रोल भरवाने चला गया. इसी दौरान बाड़ी की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक चालक ने महिला को चपेट में ले लिया. दुर्घटना में महिला सुनयना की मौके पर ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें-ट्रक की चपेट में आने से कांवड़िए की दर्दनाक मौत, शव को लेकर धरने पर बैठे परिजन - Kanwadia died in an accident

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय के शवगृह में रखवाया, जहां परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details