नई दिल्ली: डीसीपी नॉर्थ वेस्ट अभिषेक धानिया ने कहा, "हमें कल दोपहर 12 बजे एक पीसीआर कॉल मिली कि एक कार ने कुछ लोगों को टक्कर मार दी है. मौके पर पहुंचने पर हमें पता चला कि एक 7 वर्षीय बच्चा घायल हो गया था और उसे अस्पताल ले जाया गया था... जांच करने पर पता चला कि एक 17 वर्षीय लड़का कार चला रहा था. उसे पकड़ लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई चल रही है, हमने गाड़ी के मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की है. पुलिस के मुताबिक इस हादसे में घायल हुआ 7 सालका बच्चा फिलहाल खतरे से बाहर है.
बता दें सोमवार को दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में एक तेज रफ्तार सेट्रो कार बेकाबू हो गई थी और उसने टू व्हीलर बाइक समेत कई राहगीरों को टक्कर मार दी थी. कार चालक का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया. चश्मदीदों की माने तो इस हादसे में एक 7 साल का बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक इस सेंट्रो गाड़ी को एक नाबालिग चला रहा था. जिसकी उम्र 17 साल बताई जा रही है जो आदर्श नगर इलाके का रहने वाला है.
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि गाड़ी तेज रफ्तार में थी और अपना नियंत्रण खो चुकी थी जिसके बाद इस तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को रौंद डाला. गाड़ी खड़े लोगों से जा टकराई. लेकिन इस दौरान एक 7 साल का बच्चा गाड़ी के नीचे फंस गया जिसे लोगों ने निकालकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया.