दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के आदर्श नगर में रफ्तार का कहर, बेकाबू कार ने कई लोगों को रौंदा, 7 साल का बच्चा गाड़ी के नीचे फंसा - HAVOC OF SPEEDY CAR IN DELHI

-नाबालिग चला रहा था गाड़ी -बेकाबू कार ने कई लोगों को कुचला -गाड़ी के टायर में फंस गया 7 साल का बच्चा

गाड़ी के टायर में फंस गया 7 साल का बच्चा
गाड़ी के टायर में फंस गया 7 साल का बच्चा (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 5 hours ago

Updated : 4 hours ago

नई दिल्ली:राजधानी में एक बार फिर बेकाबू कार का कहर देखने को मिला. ताजा मामला दिल्ली के आदर्श नगर इलाके का है जहां सोमवार दोपहर एक तेज रफ्तार सेट्रो कार बेकाबू हो गई और इसने टू व्हीलर बाइक समेत कई राहगीरों को टक्कर मार दी. कार चालक का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. चश्मदीदों की माने तो इस हादसे में एक 7 साल का बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया जो फिलहाल अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक इस सेंट्रो गाड़ी को एक नाबालिग चला रहा था. जिसकी उम्र 17 साल बताई जा रही है जो आदर्श नगर इलाके का रहने वाला है.

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि गाड़ी तेज रफ्तार में थी और अपना नियंत्रण खो चुकी थी जिसके बाद इस तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को रौंद डाला. गाड़ी खड़े लोगों से जा टकराई. लेकिन इस दौरान एक 7 साल का बच्चा गाड़ी के नीचे फंस गया जिसे लोगों ने निकालकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया यहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

सबसे पहले सेंट्रो गाड़ी चैंपियन गाड़ी से जा भिड़ी, इसके बाद सेंट्रो कार ने कई लोगों को टक्कर मारी. इस दौरान एक बुजुर्ग जो अपनी गोदी में 7 साल के बच्चे को लेकर जा रहे थे उनको इतनी जोरदार टक्कर लगी कि उनकी गोद से गिरकर बच्चा इस कार के नीचे आ गया और कार सवार उसे कुछ मीटर की दूरी तक घसीटता हुआ ले गया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल घायल बच्चे को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उसकी हालत अभी गंभीर बताई जा रही है.

पुलिस ने नाबालिग ड्राइवर को हिरासत में लिया
फिलहाल पुलिस ने कार चालक नाबालिग को अपनी हिरासत में ले लिया है और उससे वह उसके परिजनों से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल आदर्श नगर थाना पुलिस ने सेंट्रो कार को अपने कब्जे में ले लिया है और घायल परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली में तेज रफ्तार कार ने 4 लोगों को कुचला, एक की मौत, देखें Video

ये भी पढ़ें-शादी के लिए लड़की देख कर लौट रहा था परिवार, तभी हुआ भयंकर सड़क हादसा, पांच लोगों की मौत

Last Updated : 4 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details