झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मवेशी कर रहे थे फसल बर्बाद तो गुस्साएं बेटे ने अपनी मां पर कर दिया धारदार हथियार से हमला, अस्पताल में भर्ती - Son Attack Mother In Lohardaga - SON ATTACK MOTHER IN LOHARDAGA

Son Attack Mother. लोहरदगा में एक बेटे ने धारदार हथियार से अपने ही मां पर हमला कर दिया, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. फिलहाल महिला का इलाज लोहरदगा सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

a-son-fatally-attacked-his-mother-in-lohardaga
बेटे ने अपनी मां पर किया जानलेवा हमला (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 27, 2024, 8:15 PM IST

लोहरदगा: नशा और गुस्सा दोनों खतरनाक है. इंसान अपना होश को बैठता है. वह अच्छे और बुरे की पहचान नहीं कर पाता. लोहरदगा में ठीक ऐसा ही एक मामला सामने आया है. नशा और गुस्सा की वजह से एक बेटे ने अपने ही मां पर हमला कर दिया, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. फिलहाल महिला का इलाज लोहरदगा सदर अस्पताल में चल रहा है. घायल महिला के साथ जो कुछ भी हुआ है, वह बेहद चौंकाने वाला है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

युवक ने मवेशियों का गुस्सा अपनी मां पर निकाला

यह घटना लोहरदगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के पोड़हा गांव की है. गुस्से और नशे में धूत जोगिंदर उरांव ने अपनी सौतेली मां वीणा देवी को धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया. ग्रामीणों को जब मामले की सूचना मिली तो ग्रामीणों ने उस युवक को पकड़कर रस्सी से बांध दिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद मामले की सूचना भंडरा थाना पुलिस को दी गई. भंडरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक और घायल महिला को इलाज के लिए भंडरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद महिला और उस युवक को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. फिलहाल दोनों घायलों का इलाज कराया जा रहा है. मामले में भंडरा थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह का कहना है कि आरोपित युवक नशे में था. आरोपी युवक जोगिंदर उरांव के खेत में लगी फसल को मवेशी बर्बाद कर रहे थे. इस बात को लेकर वह काफी गुस्से में था. वह घर आया तो उसकी सौतेली मां ने उससे कुछ कहा, जिससे वह गुस्सा हो गया और घर में रखे हुए धारदार हथियार से महिला के पैर में हमला कर दिया. इस घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:रांची के एक बार में गोलीबारी, डीजे की गोली मारकर हत्या

ये भी पढ़ें:लोहरदगा में सर्पदंश से बालक की मौत, तालाब में स्नान करने के दौरान सांप ने डसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details