लोहरदगा: नशा और गुस्सा दोनों खतरनाक है. इंसान अपना होश को बैठता है. वह अच्छे और बुरे की पहचान नहीं कर पाता. लोहरदगा में ठीक ऐसा ही एक मामला सामने आया है. नशा और गुस्सा की वजह से एक बेटे ने अपने ही मां पर हमला कर दिया, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. फिलहाल महिला का इलाज लोहरदगा सदर अस्पताल में चल रहा है. घायल महिला के साथ जो कुछ भी हुआ है, वह बेहद चौंकाने वाला है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
युवक ने मवेशियों का गुस्सा अपनी मां पर निकाला
यह घटना लोहरदगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के पोड़हा गांव की है. गुस्से और नशे में धूत जोगिंदर उरांव ने अपनी सौतेली मां वीणा देवी को धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया. ग्रामीणों को जब मामले की सूचना मिली तो ग्रामीणों ने उस युवक को पकड़कर रस्सी से बांध दिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद मामले की सूचना भंडरा थाना पुलिस को दी गई. भंडरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक और घायल महिला को इलाज के लिए भंडरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद महिला और उस युवक को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.