उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चंपावत में स्कूल जा रही छात्रा को नशीला पदार्थ सुंघाकर अपहरण, बदहवास हालत में पहुंची घर, छेड़खानी का आरोप - Champawat girl student molested - CHAMPAWAT GIRL STUDENT MOLESTED

Girl student molested in Champawat चंपावत में एक सनसनीखेज और दुस्साहसिक घटना हुई है. कुछ बदमाशों ने स्कूल जा रही छात्रा का अपहरण करके उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर छेड़खानी करने का आरोप लगा है. छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश कर रही है.

Girl student molested in Champawat
चंपावत अपराध समाचार (Photo- ETV Bharat Graphics)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 5, 2024, 10:31 AM IST

चंपावत: प्रदेश में महिला अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं जो चिंता का विषय बनता जा रहा है. चंपावत जनपद के लोहाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को अज्ञात लोगों ने घर से स्कूल के लिए निकली नाबालिग छात्रा को नशीला पदार्थ सुंघाकर अपहरण और उसके साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया है.

छात्रा को नशीला पदार्थ सुंघाकर छेड़खानी: पूरे मामले में पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ पॉक्सो, बीएनएस की धारा 123 और 74 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. घटना के बाद से लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि बुधवार को उनकी नाबालिग बेटी सुबह स्कूल के लिए निकली थी.

अस्पताल में भर्ती है छात्रा: आरोप है कि इसी बीच रास्ते में कुछ अज्ञात लोगों ने उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर उसका अपहरण कर लिया. नाबालिग को सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ छेड़खानी की. छात्रा के स्कूल नहीं पहुंचने पर स्कूल प्रबंधन ने जब परिजनों से संपर्क किया, तो वे सकते में आ गए. इसी दौरान नाबालिग छात्रा बदहवास हालत में घर पहुंची तो परिजनों के होश उड़ गए. नाबालिग की हालत गंभीर होने पर उसे अस्पताल में भर्ती किया गया. बताया जा रहा है कि घटना में तीन से चार लोग शामिल थे.

नशीले पदार्थ का सैंपल जांच को भेजा: थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, बीएनएस की धारा 123 और 74 के तहत मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है. संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि छात्रा को कोई नशीला पदार्थ सुंघाया गया है. उसका सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा. रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि किसी तरह का नशा सुंघाया गया और वो कौन लोग थे.
ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details