उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में कार से कुचलकर मरा कुत्ते का पिल्ला, पशु प्रेमी ने दर्ज कराया हत्या का मुकदमा - PUPPY DIED CRUSHED BY CAR

प्रेम नगर थाने में दर्ज की एफआईआर. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.

ETV Bharat
कुत्ते के बच्चे को कार सवार ने कुचला (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 5 hours ago

Updated : 5 hours ago

बरेली : बरेली के प्रेम नगर थाने में कुत्ते के पिल्ले की हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. एक पशु प्रेमी की तहरीर पर पिता और पुत्र के खिलाफ पुलिस ने गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

बरेली के प्रेम नगर थाना क्षेत्र के समाधि गोटिया इलाके के रहने वाले चंद्र प्रकाश को पशुओं से बहुत प्रेम है. चंन्द्र प्रकाश ने सोमवार को प्रेम नगर थाने की पुलिस को एक लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया है कि उनके ही मोहल्ले में रहने वाले आशीष ने कार से कुचलकर 3 महीने के कुत्ते के पिल्ले को जानबूझकर मार डाला. इससे पहले भी वह कई कुत्तों को गाड़ी से कुचलकर मार चुका है. वहीं, कार के नीचे आने से कुत्ते के पिल्ले की मौके पर मौत हो गई.

इसके बाद प्रेम नगर थाने की पुलिस ने पशु प्रेमी चंद्र प्रकाश की तहरीर पर आशीष और उसके पिता राजा के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

प्रेम नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि एक पशु प्रेमी की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है. इसमें कार से कुचल कर कुत्ते के तीन महीने के बच्चे को मारने का आरोप लगाया है. मामले की विवेचना कर आगे की कार्रवाही की जाएगी.


यह भी पढ़ें :गजब! इस गांव में सोना-चांदी नहीं सड़क की हजारों ईटें चुरा ले गए चोर

ये भी पढ़ेंः बाबा विश्वनाथ के भक्तों ने बनाया रिकॉर्ड, कॉरिडोर लोकार्पण के बाद से अब तक 19 करोड़ श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

Last Updated : 5 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details