राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जिला कारागार में बंद कैदी की तबीयत खराब, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत - PRISONER DEATH IN DHOLPUR

धौलपुर जेल में बंद एक कैदी की अचानक तबीयत खराब हो गई, जिसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.

जेल में बंद कैदी की मौत
जेल में बंद कैदी की मौत (ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 17, 2024, 7:26 PM IST

धौलपुर :जिला कारागार में बंद 70 साल के बुजुर्ग कैदी की तबीयत खराब होने पर जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई. कोतवाली पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. मेडिकल बोर्ड द्वारा जेल प्रशासन ने पोस्टमार्टम कराया है.

डिप्टी जेलर शैलेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि जिला कारागार में बंद 70 वर्षीय बुजुर्ग कैदी मुकुंद माधव पुत्र शिवचरण निवासी राजाखेड़ा धोखाधड़ी एवं फर्जकारी के मामले में बंद था. कैदी का अभी कोर्ट में ट्रायल चल रहा था. रविवार दोपहर के बाद बैरक में बंद कैदी की अचानक तबियत बिगड़ गई. सीने में दर्द होने पर जेल प्रशासन द्वारा जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही कैदी ने दम तोड़ दिया. जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया.

डिप्टी जेलर शैलेंद्र सिंह चौधरी (ETV Bharat Dholpur)

इसे भी पढ़ें-7 साल की सजा काट रहे बुजुर्ग कैदी की उपचार के दौरान मौत

मामले की होगी न्यायिक जांच : डिप्टी जेलर ने बताया कि घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई. कोतवाली थाना पुलिस एवं जेल प्रशासन ने मामले से कैदी के परिजनों को अवगत कराया. डिप्टी जेलर शैलेंद्र सिंह चौधरी ने बताया मामले की न्यायिक जांच की जाएगी. पोस्टमार्टम कराकर डेड बॉडी अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details