राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान छत पर बैठे व्यक्ति को लगी गोली, हुई मौत - harsh firing in dholpur - HARSH FIRING IN DHOLPUR

धौलपुर जिले के अंबरपुर गांव में शुक्रवार को एक विवाह समारोह में आना एक व्यक्ति की जान पर भारी पड़ गया. विवाह में हर्ष फायरिंग के दौरान चली गोली से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

People present outside the post mortem room of the hospital after the death in harsh firing in Dholpur.
धौलपुर में हर्ष फायरिंग में हुई मौत के बाद अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष के बाहर मौजूद लोग

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 20, 2024, 3:14 PM IST

Updated : Apr 20, 2024, 3:34 PM IST

शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान छत पर बैठे व्यक्ति को लगी गोली, हुई मौत

राजाखेड़ा(धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा उपखंड के अम्बरपुर गांव में शुक्रवार रात्रि शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान 46 वर्षीय व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का राजाखेड़ा के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया. मृतक अपनी भांजी के यहां एक लग्न-टीके में शामिल होने के लिए आया हुआ था.

राजाखेड़ा थाने के एएसआई वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि मृतक आगरा जिले के ​जगदीशपुरा थाने के अंगूठी निवासी कमल सिंह उर्फ पप्पू(46) पुत्र परमाराम था. मृतक के बड़े भाई गिर्राज सिंह ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि कि 19 अप्रैल को शाम छह बजे उसका छोटा भाई कमल अपनी भांजी के घर गांव अम्बरपुर में आया हुआ था.

पढ़ें:एमपी के मुरैना से हुई दलित हत्याकांड के आरोपी की गिरफ्तारी

शादी समारोह में डीजे पर लोग नाच गा रहे थे. इसी दौरान वहां मौजूद राजवीर नामक एक व्यक्ति ने हर्ष फायरिंग कर दी. राजवीर ने दो-तीन बार फायरिंग की. इसी दौरान ऊपर छत पर बैठे कमल के बाईं तरफ कमर के पास गोली लगी. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक युवक के तीन पुत्री और एक पुत्र था. घटना से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है. एएसआई ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. घटना के बाद शनिवार सुबह एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए.

Last Updated : Apr 20, 2024, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details