हमीरपुर:जिला के सदर पुलिस थाना के अंतर्गत आते भोटा क्षेत्र के मसेरड़ू गांव निवासी एक व्यक्ति के बैंक खाते से किसी अज्ञात शातिर ने लगभग 1.96 लाख रुपए निकाल लिए. शिकायतकर्ता सुनील कुमार पुत्र सुखदेव ने इसकी शिकायत सदर पुलिस को दी है. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
शिकायतकर्ता सुनील कुमार के साथ यह धोखाधड़ी 18 दिसम्बर, 2024 को हुई थी. पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित सुनील ने बताया कि बीते 18 दिसम्बर को वो भोटा स्थित एक एटीएम से रुपए निकालने के लिए गया था. इस दौरान एटीएम में मौजूद किसी शातिर व्यक्ति ने उसका एटीएम कार्ड बदल लिया था और उसका पासवर्ड भी हासिल कर लिया था. इसके उपरांत उस अज्ञात शातिर ने बैंक खाते से लगभग 1.96 लाख रुपए निकाल लिए. पुलिस की जांच में सामने आया है कि शातिर ने सबसे पहले भोटा स्थित एटीएम से पैसे निकाले. उसके बाद बिलासपुर के घुमारवीं और हरियाणा के सिरसा से भी पैसे अन्य खाते में ट्रांसफर किए हैं. वहीं, एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि,'मामले की शिकायत मिलते ही बीएनएस की धारा 318 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा.'