राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आज से सक्रिय हुआ दूसरा विक्षोभ, जाने कहां हो सकती है बारिश और कहां पड़ेंगे ओले - WEATHER IN RAJASTHAN

राजस्थान में एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय हुआ है. इससे राज्य के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

Weather in Rajasthan
राजस्थान में कुछ इस तरह की रही सुबह (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 26, 2024, 11:47 AM IST

Updated : Dec 26, 2024, 1:08 PM IST

जयपुर:प्रदेश में अगले तीन दिनों के लिए सक्रिय हुआ वेस्टर्न डिस्टरबेंस मौसम में बड़ा बदलाव लेकर आएगा. इस दौरान राज्य की ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के बीच ओले भी गिरेंगे. मौसम विभाग के जयपुर केन्द्र के मुताबिक राज्य में आज गुरुवार से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इस कारण कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश और कहीं घना कोहरा रहने की संभावना है. यह पश्चिमी विक्षोभ 28 दिसम्बर तक सक्रिय रहेगा. इस दौरान कोटा, जयपुर, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश हो सकती है. इसके साथ ही मौसम खुलने के बाद तापमान में गिरावट देखी जा सकती है. इस विक्षोभ का सबसे ज्यादा असर 27 दिसंबर को देखने को मिलेगा. जहां मेघगर्जन, बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की संभावना है. 28 दिसंबर को कोटा और भरतपुर संभाग में कहीं- कहीं हल्की बारिश होने के साथ ही ज्यादातर भागों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं. 29 दिसंबर को मौसम शुष्क होगा और घना कोहरा छाए रहने के कारण तापमान में गिरावट होने की संभावना है.

पढ़ें: IMD ने बताया कब थमेगा राजस्थान में मावठ का दौर , इन जिलों में है बारिश का अलर्ट - WEATHER IN RAJASTHAN

आज 18 जिलों में हो सकती है बारिश: मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आज गुरुवार को राजधानी समेत राज्य के 18 जिलों में बारिश हो सकती है. विभाग ने पाली, सिरोही और हनुमानगढ़ को छोड़कर अन्य सभी जिलों में शीत लहर का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने 27 दिसंबर के लिए 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 22 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं 28 दिसंबर को जयपुर समेत 23 जिलों में बारिश की उम्मीद है. पूर्वानुमान के मुताबिक शीत लहर के प्रभाव से गुरुवार को राज्य में दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे रह सकता है. 28 दिसंबर के बाद बारिश का दौर थमने के बाद कोहरा बढ़ेगा और उत्तरी हवाएं चलने से ठंड में इजाफा होगा.

प्रदेश का हाल ए मौसम:राज्य में बुधवार को मौसम शुष्क बना रहा. राज्य में कहीं-कहीं पर घने से अति घना कोहरा दर्ज किया गया. पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर शीत दिन दर्ज किया गया. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान डूंगरपुर में 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा हनुमानगढ़ के संगरिया में 4.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा. इस बीच गुरुवार सुबह की शुरुआत बीकानेर और जयपुर संभाग के साथ-साथ शेखावाटी में कोहरे के साथ हुई. यहां सुबह 9:00 बजे तक सूरज के दर्शन नहीं हुए और विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रही. एनएच 52 मेगा हाईवे पर कोहरा छाने से वाहन चालकों को भी खास परेशानी का सामना करना पड़ा.

पढ़ें: राजस्थान में गिरेंगे ओले ! इन इलाकों में कोहरे के साथ पड़ेगी जबरदस्त ठंड

फतेहपुर में हुआ सड़क हादसा:अल सुबह कोहरे के बीच फतेहपुर शेखावाटी में वीडियो कोच बस और कैम्पर गाडी की भिड़न्त हो गई. इस हादसे में कैम्पर गाडी चालक की मौत हो गई. फतेहपुर से सीकर रोड जोहड के नजदीक यह हादसा हुआ. दुर्घटना की जानकारी मिलने पर फतेहपुर कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और कैम्पर चालक के शव को मोर्चरी में रखवाया.

Last Updated : Dec 26, 2024, 1:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details