धौलपुर:एनएच-44 स्थित चौकी हिनौता गांव के नजदीक चलते ट्रक में बुधवार देर शाम को अचानक आग लग गई. डीजल टैंक के नीचे से लगी आग ने पल भर में गाड़ी को चपेट में ले लिया. हाईवे से गुजर रहे राहगीरों ने चालक और खलासी को अवगत कराया. ट्रक में आग लगने से चालक और खलासी दोनों भयभीत हो गए. इमरजेंसी ब्रेक लेकर दोनों ने कूद कर जान बचा ली.
बता दें धौलपुर की तरफ से एक ट्रक आगरा की तरफ जा रहा था. मनिया थाना इलाके में एनएच-44 पर चौकी हिनोता गांव की नजदीक अचानक चलते हुए ट्रक में नीचे से आग लग गई. बताया जा रहा है आग की चिंगारी फ्यूल टैंक लीकेज होने से शुरू हुई थी. डीजल टैंक में आग लगने से पल भर में पूरी गाड़ी को चपेट में नीचे से ले लिया. इस दौरान ट्रक चलता ही रहा. हाईवे पर गुजर रहे वाहन लोगों ने चालक और खलासी को आग की घटना से अवगत कराया.