बहरोड.नीमराना -दिल्ली जयपुर हाइवे -48 पर जनकसिंहपुरा गांव के पास चलते ट्रक में आग लग जाने से हड़कंप मच गया. आग की सूचना लगते ही नीमराना फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. ट्रक में आग लगते ही हाइवे पर कुछ देर के लिए जाम लग गया. आग की घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची नीमराना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
नीमराना दमकल कर्मचारी कृष्ण कुमार ने बताया की फोन के जरिए कंट्रोल रूम में सूचना मिली की नीमराना हाइवे पर टोल टैक्स के पास ट्रक में आग लगी है. सूचना के बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. करीब एक घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह से जलकर राख हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया की ट्रक दिल्ली से जयपुर की ओर जा रहा था तभी अचानक से शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. हादसे में गनीमत रही की ट्रक चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई.