धौलपुर :जिले में गुरुवार को रेलवे ट्रैक पर पैसेंजर ट्रेन की बोगी में आग लगने की सूचना से रेलवे, एनडीआरएफ और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. सायरन बजाती दमकल और एम्बुलेंस की गाड़ियों के साथ एनडीआरएफ और पुलिस प्रशासन की टीमें जब रेलवे स्टेशन से गुजरीं, तो आम लोगों में भी अफरा-तफरी का माहौल बन गया. दरअसल, रेलवे परिसर और ट्रेनों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए कंट्रोल रूम ने गुरुवार को अचानक धौलपुर रेलवे के थर्ड यार्ड की लाइन पर पैसेंजर ट्रेन के जनरल कोच में आग लगने की सूचना जारी की.
आगरा रेलवे के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अनुभव जैन ने आरपीएफ, रेलवे के विभिन्न विभागों, एनडीआरएफ और धौलपुर पुलिस प्रशासन को तत्काल सूचना दी. ट्रेन के कोच में आग लगने की खबर मिलते ही रेलवे प्रशासन, रेलवे पुलिस बल, एनडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग सक्रिय हो गए.