राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मेहंदीपुर बालाजी में पिस्टल लेकर घूमता बदमाश गिरफ्तार, कई थानों में दर्ज हैं आपराधिक मामले - MISCREANT ARRESTED IN DAUSA

दौसा जिले की मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस ने अवैध पिस्टल के साथ घूमते एक आदतन अपराधी को गिरफ्तार किया है.

MISCREANT ARRESTED IN DAUSA
पिस्टल लेकर घूमता बदमाश गिरफ्तार (ETV Bharat Dausa)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 15, 2025, 8:07 PM IST

दौसा:जिले की मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस ने शनिवार को अवैध पिस्टल लेकर घूमते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से पिस्टल बरामद कर ली गई. वहीं, आरोपी से अभी और कई बड़ी वारदातों के खुलने की संभावना है. इसके चलते आरोपी को शनिवार को सिकराय एसीजेएम कोर्ट में पेश किया. यहां से मजिस्ट्रेट ने आरोपी को दो दिन के रिमांड पर सौंप दिया.

मेहंदीपुर बालाजी थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने बताया कि आरोपी कस्बे के मीन भगवान मंदिर के पीछे स्थित पहाड़ी के पास घूम रहा था. इस दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को घेरा देकर पकड़ा था. इसके पास से एक अवैध पिस्टल बरामद की है.

पढ़ें: चूरू पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हाईवे पर अवैध हथियारों की तस्करी करते दो बदमाश गिरफ्तार

पहले भी हथियार के साथ पकड़ा जा चुका आरोपी: थाना प्रभारी प्रधान ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक सागर राणा के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ आरोपी को पकड़ा है. उन्होंने बताया कि आरोपी विक्रम बैरवा (26) पुत्र बाबूलाल बैरवा निवासी मेहंदीपुर है. इससे पहले आरोपी विक्रम को 5 मार्च 2020 में अवैध हथियार के साथ बालाजी थाना पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.

विभिन्न थानों में 9 मामले दर्ज:थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आदतन अपराधी है. इसके खिलाफ मेहंदीपुर बालाजी थाना सहित टोडाभीम, बांदीकुई, कोतवाली दौसा में लूट, डकैती, अवैध हथियार रखने, गंभीर आपराधिक वारदातों में शामिल होने और मारपीट के 9 मामले दर्ज है. आरोपी से थाना क्षेत्र सहित अन्य जगहों पर हुई आपराधिक वारदातों के खुलासा होने की संभावना है. इसके चलते आरोपी को पीसी रिमांड मांगा गया है. ऐसे में मजिस्ट्रेट ने आरोपी को दो दिन के पीसी रिमांड पर सौंपा है. आरोपी किस उद्देश्य से कस्बे में अवैध पिस्टल लेकर घूम रहा था. इसकी भी गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details