रामगढ़: जिले में गश्त के बावजूद चोर आसानी से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार को गुप्त सूचना मिली कि रजरप्पा क्षेत्र का एक व्यक्ति जो पहले कई मामलों में आरोपी है, वह क्षेत्र में लगातार रात में चार पहिया वाहन से घूम रहा है. इसे लेकर एसडीपीओ के नेतृत्व में रामगढ़ थाना के पुलिस पदाधिकारी और जवान को लेकर एक टीम का गठन किया गया. इस दौरान टीम ने क्षेत्र में घूम रहे चार पहिया वाहन पर सवार नवल किशोर महतो को धर दबोचा.
नवल किशोर महतो से जब पूछताछ की गई तो शुरुआती दौर में वह अपने आप को निर्दोष बता रहा था लेकिन कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपने सभी साथियों के नाम बताएं. उसने यह भी बताया कि चोरी का माल इधर-उधर करने के लिए वह दो-चार पहिया वाहन का इस्तेमाल करता है. पुलिस ने नवल की निशानदेही पर टर्बो, ट्रक से चोरी हुए 12 टायर और दो बैटरी को बरामद किए. हालांकि इसके चारों साथी अभी फरार हैं, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है.