राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के टीकापुरा गांव में सोमवार को बड़ी लाइन में फाल्ट होने से भूसे के कूप और उपलों के बिटोरे में भीषण आग लग गई. भूसे के कूप और लकड़ी के बिटोरों से धुंआ उठता देख लोगों में हड़कंप मच गया. ऐसे में लोग कुछ समझ पाते कि उससे पहले ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते भूसे और उपलों का बिटोरे जलकर खाक हो गए.
वहीं, ग्रामीणों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची राजाखेड़ा नगर पालिका और जिला मुख्यालय की दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. राजाखेड़ा थाने के सहायक पुलिस उप निरीक्षक दीनदयाल ने बताया कि ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के टीकापुरा गांव में बड़ी लाइन में फाल्ट होने से भूसे के कूप और उपलों के बिटोरे व लकड़ी के ढेर में भीषण आग लग गई थी.