नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में इन दिनों बढ़ते तापमान से मौसम में गर्माहट हो रही है. यही वजह है कि आग लगने की घटनाओं में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. ताजा मामला द्वारका से सामने आया है, जहां निजी स्कूल के बस में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पास खड़ी पांच और बसों को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
द्वारका के निजी स्कूल बस में लगी भीषण आग, दमकल की 9 गाड़ियों ने पाया काबू - Delhi School Bus Fire - DELHI SCHOOL BUS FIRE
दिल्ली के द्वारका में एक स्कूल बस में भीषण आग लग गई. सूचना के बाद मौके पर दमकल की 9 गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
Published : Apr 14, 2024, 7:25 PM IST
गनीमत रही कि इस हादसे के वक्त बस में कोई भी स्कूल का छात्र नहीं था. वरना बड़ा हादसा हो सकता था. जानकारी के अनुसार, रविवार होने के चलते स्कूल कैंपस में भी कुछ कर्मचारी ही थे. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि बस धूं-धूं कर जल रही है. आग की घटना का पता लगते ही स्कूल कर्मचारियों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी. इसके बाद मौके पर 9 फायर टेंडर आग बुझाने के लिए पहुंची.
- ये भी पढ़ें:नेशनल फायर सर्विस डे: दिल्ली में आग बुझाने के लिए तंग गलियां और पानी की कमी से जूझते हैं दमकलकर्मी
जानकारी के अनुसार, फायर अंडर कंट्रोल है. फायर विभाग के अनुसार दोपहर 2:30 बजे के करीब उन्हें स्कूल के भीतर बस में आग लगने की कॉल मिली थी. हालांकि, अब तक आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है. संभावना है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से पहले स्कूल के एक कमरे में आग लगी. फिर आग उस कमरे से फैलती हुई स्कूल बसों तक जा पहुंची. फिलहाल, स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है आग लगने के कारणों का पता लगा रही है.