जयपुर. प्रदेश में गर्मी बढ़ने के साथ ही वाहनों में आग लगने की घटनाएं भी बढ़ रही है. राजधानी जयपुर के जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर ओटीएस चौराहे के पास बीती देर रात को सड़क पर चलती कार में भीषण आग लग गई. कार सवार लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई. सूचना के बाद दमकल की गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू पाया.आग से कार पूरी तरह जल कर खाक हो गई. शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने का अंदेशा जताया जा रहा है.
द बर्निंग कार:कार चालक सुनील शर्मा के मुताबिक मालवीय नगर में उनका होटल है. गुरुवार रात को अपने दोस्त नवीन खंडेलवाल की कार लेकर किसी काम से जा रहे थे. साथ में भतीजा बैठा हुआ था. पीछे वाली सीट पर होटल में काम करने वाले दो कर्मचारी बैठे हुए थे. उन्होंने बताया कि चलती हुई कार में अचानक आवाज आना शुरू हुई. थोड़ा आगे जाकर ओटीएस चौराहे के पास ब्रेक लगाने पर कार बंद हो गई. वापस स्टार्ट करने पर कार से धुआं निकालने लग गया और अचानक आग लग गई. देखते देखते आग भीषण रूप लेने लगी.