हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

टेंट धोने खड्ड गए थे दो लोग, दलदल में फंसने से एक शख्स की हुई मौत और दूसरा घायल - Man died in river - MAN DIED IN RIVER

Man died in river: छौंछ खड्ड में दलदल में फंसने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. दोनों शख्स टेंट की धुलाई करने के लिए खड्ड में गए थे.

File photo
फाइल फोटो (File ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 29, 2024, 5:20 PM IST

Updated : May 30, 2024, 11:08 AM IST

कांगड़ा: पुलिस चौकी गंगथ के तहत छौंछ खड्ड में दलदल में फंसने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. मृतक व्यक्ति की पहचान 42 वर्षीय पाला के तौर पर हुई है जो बेहड़ी-बोहल का रहने वाला है.

वहीं, अस्पताल में भर्ती व्यक्ति की पहचान शमशेर सिंह उम्र 35 साल निवासी गांव मलाखड़ के रूप में की गई है. जानकारी के मुताबिक बुधवार को दोनों शख्स टेंट की धुलाई करने के लिए गंगथ की छौंछ खड्ड में गए थे. इस दौरान दोनों व्यक्ति खड्ड के दलदल में फंस गए.

वहां मौजूद एक शख्स ने दोनों लोगों को काफी मशक्कत के बाद दलदल से निकाला. दलदल से निकालने के बाद दोनों को गंगथ अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पाला को गंभीर हालत के चलते नूरपुर अस्पताल रेफर किया गया. यहां पाला की मौत हो गई. वहीं, दूसरे घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि मृतक शख्स अपने पीछे पत्नी व 2 छोटे बच्चों को छोड़ गया है. बता दें कि गर्मियों के दिनों में अकसर खड्डों में पानी का स्तर नीचे गिर जाता है. इस कारण खड्डों में दलदल बढ़ जाता है. ऐसे में सावधानी ना बरतने से लोग हादसों का शिकार हो जाते जाते हैं.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में आग का तांडव, कुल्लू के जंगलों में भड़की आग, वन निगम के डिपो में रखे 2400 स्लीपर जलकर राख

Last Updated : May 30, 2024, 11:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details