सोलन:हिमाचल प्रदेश में सोलन जिले के औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला के भटोलीकला में यूनिकेम चौक के पास खेत में एक प्रवासी युवक का शव खून से सना मिला. युवक का शव मिलने की खबर मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई है. जानकारी के अनुसार मृतक यूपी के बांदा जिले का रहने वाला था.
खेत में पड़ा मिला युवक का शव: जानकारी अनुसार बरोटीवाला के भटोलीकला में यूपी के बांदा जिले का राजानाती अपने भाई कमलेश के साथ रहता था. बीते दिन जब राजानाती ड्यूटी से कमरे पर लौटा तो उसने अपने भाई कमलेश को नहीं देखा. जिसके बाद उसने कमलेश को ढूंढना शुरू किया. इस दौरान उसने देखा कि उसका भाई पास के खेत में पड़ा है. जब उसके पास जाकर देखा तो उसका भाई कमलेश खून से लथपथ पड़ा हुआ था. जिसके बाद लोगों की मदद से उसने बरोटीवाला थाने को सूचना दी.
मृतक कमेशल के शरीर पर चोट के निशान मिला:मौके पर पहुंचे बरोटीवाला थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजानाती ने थाने में सूचना दी गई कि उसके भाई का शव खेत में पड़ा है. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उसने देखा की मृतक कमलेश के मुंह के अंदर एक लकड़ी का डंडा गले तक डाला हुआ है. वहीं, मृतक के सिर और मुंह पर पत्थर से मारने के निशान मिले.