रामनगर: बिजली का कार्य करने वाले लाइनमैन की देर शाम करंट लगने से रामनगर के छोई क्षेत्र में दर्दनाक मौत हो गई. लाइनमैन बिजली की लाइन में चिंगारी निकलने की शिकायत पर उसको सही करने के लिए पहुंचा था. लाइन सही करने के दौरान लाइनमैन करंट की चपेट में आकर जान गंवा बैठा.
सोमवार की शाम रामनगर के ग्राम छोई क्षेत्र में बिजली के तारों में चिंगारी निकलने की शिकायत क्षेत्र के लोगों द्वारा बिजली विभाग को दी गयी. विद्युत लाइन में स्पार्किंग की शिकायत मिलने पर ठेकेदार का कर्मचारी सतपाल गिरि उम्र करीब 45 वर्ष निवासी ग्राम खुशहालपुर ग्राम छोई उख्त क्षेत्र में लाइन को सही करने के लिए रामनगर के ही समसारा रिसॉर्ट छोई के समीप पहुंचा था.
बताया जाता है कि बिजली लाइन चेक करने के दौरान सबमिट में लगी लोहे की ग्रिल में करंट आ गया. करंट लगने के चलते सतपाल उसकी चपेट में आ गया. घटनास्थल पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने तुरंत ही उसे उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के संबंध में विभाग के जेई होशियार सिंह भंडारी ने बताया कि सतपाल गिरि नाम का कर्मचारी इस इलाके से मिली शिकायत पर यहां आया था. उसे बीजली की लाइन चेक करने के दौरान करंट लग गया. उन्होंने बताया कि करंट लगने से मौत की घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
उत्तराखंड में बिजली की लाइन ठीक करते समय करंट लगने से लाइनमैन की मौत की ये कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग और चमोली जिले के दशोली में भी दो लाइनमैन लाइन ठीक करते समय अपनी जान गंवा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: