एंबुलेंस की चपेट में आने से मजदूर की मौत धौलपुर. सैंपऊ थाना क्षेत्र में कुम्हेरी प्याऊ के पास सोमवार रात में एंबुलेंस की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई. हादसे के बाद स्थानीय लोग मजदूर को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, लेकिन उससे पहले रास्ते में ही मजदूर ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.
थाने के हेड कांस्टेबल कृष्ण मुरारी ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से दी गई तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है, जिसके बाद मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है, अब पुलिस एंबुलेंस की तलाश कर रही है. मृतक छत्तीसगढ़ के रायगढ़ का निवासी परसादी लाल (48) पुत्र तीजराम है जो यहां मजदूरी का काम करता था.
इसे भी पढ़ें :निजी बस की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों ने चालक पर लगाया लापरवाही का आरोप
परिजनों ने बताया कि देर रात को मृतक सब्जी लेने के लिए सड़क क्रॉस कर रहा था. इसी दौरान सामने से आती हुई एक एंबुलेंस की चपेट में आ गया. सड़क हादसे में घायल हो जाने के बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां इमरजेंसी में तैनात ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित करते हुए शव को मोर्चरी में रखवा दिया.
3 साल से मजदूरी कर रहा था मृतक :मृतक प्रसादी लाल विगत 3 साल से कुम्हेरी गांव स्थित एक ईंट-भट्टे पर परिवार को साथ लेकर मजदूरी का काम कर रहा था. उसकी पत्नी और तीन बच्चे भी उसके साथ ही रहते थे. हादसे के बाद मृतक के परिजनों में मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है. पुलिस हाईवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालकर एंबुलेंस की तलाश कर रही है.