एटा : जिले के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित शिकोहाबाद रोड पर जर्जर मकान भरभराकर गिर गया. जर्जर मकान के मलबे में चार मजदूर दब गए. मलबे में दबने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं हादसे में तीन अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. मलबे में दबे लोग बचाने की गुहार लगा रहे थे. घटना बुधवार सुबह की बताई जा रही है. पुलिस ने मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित शिकोहाबाद रोड पर बुधवार सुबह मकान को ध्वस्त करते समय अचानक दीवार खिसकी और पूरा लेंटर भरभरा कर गिर गया. मलबे में चार मजदूर दब गए. अचानक मकान का लेंटर ढह जाने से बड़ा हादसा हो गया. हादसे की खबर होते ही भगदड़ मच गई. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने मलबे में दबे लोगों को बचाने के लिए राहत बचाव शुरू किया. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती :इस दौरान मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला गया. मलबे में दबने से एक मजदूर रंजीत (28) की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक मजदूर एटा शहर के मोहल्ला कटरा का निवासी है, जबकि तीन अन्य मजदूरों को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे में मोहल्ला कटरा निवासी भास्कर पुत्र अशोक, मोनू पुत्र ब्रह्मानंद, हिम्मत नगर निवासी सोनू पुत्र फुलवारी घायल हुए हैं. मकान मालिक का नाम अशोक सक्सेना बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, मकान के ध्वस्तीकरण के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी.