राजस्थान

rajasthan

असंतुलित होकर पलटा जुगाड़, एक बुजुर्ग महिला की मौत, 12 से ज्यादा घायल - Accident in alwar

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 20, 2024, 10:33 PM IST

अलवर में एक जुगाड़ असंतुलित होकर पलट गया. हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई और 12 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

असंतुलित होकर पलटा जुगाड़
असंतुलित होकर पलटा जुगाड़ (ETV Bharat Alwar)

अलवर. जिले के राजगढ़ क्षेत्र के पास गुरुवार शाम एक जुगाड़ असंतुलित होकर पलट गया. हादसे में जुगाड़ में बैठे करीब 12 से ज्यादा सवारियों को गंभीर चोट आई है. इसमें एक बुजुर्ग महिला की मौत हुई है. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. मौके पर मौजूद ग्रामीण रामफल ने बताया कि झालाटाला में जुगाड़ पलटने से मौके पर सवारियों की चीख पुकार मच गई. चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और जुगाड़ के नीचे दबी सवारियों को बाहर निकाला. ग्रामीणों ने बताया कि जुगाड़ में सवार एक बुजुर्ग महिला की मौके पर मौत हो गई. मृत महिला को परिजन अपने घर ले गए. अन्य सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है.

इसे भी पढ़ें- धौलुपर में ट्रक ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, हादसे में एक की मौत - raod accident in dholpur

अस्पताल पहुंचे विधायक :ग्रामीणों ने बताया कि जुगाड़ में सवार सभी सवारियां टोडाभीम के निवासी हैं और हरसाना अपने रिश्तेदार के यहां तीये की बैठक में शामिल होकर लौट रहे थे. इसी बीच रास्ते में जुगाड़ अचानक असंतुलित होकर पलट गया, जिसके चलते यह हादसा हुआ. राजगढ़ क्षेत्र में हुए हादसे की खबर मिलते ही राजगढ़- लक्ष्मणगढ़ विधायक मांगेलाल मीणा ने गढ़ीसवाई राम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और घायलों की हालचाल लिया. साथ ही ग्रामीणों से दुर्घटना के बारे में जानकारी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details